Vistaar NEWS

Bijapur: नक्सल ऑपरेशन से बौखलाए नक्सली! घर में घुसकर की BJP नेता की हत्या

Bijapur

बीजेपी नेता की हत्या

Bijapur: छत्‍तीसगढ़ में सुरक्षा जवानों द्वारा चलाए जा रहे नक्‍सल ऑपरेशन से नक्‍सली बौखलाए हुए हैं. इसी के चलते अब निर्दोष ग्रामीणों को शिकार बनाने लगे हैं. वहीं आज नक्सलियों ने बीजेपी नेता का अपहरण कर लिया और धारदार हथियार से उसकी हत्‍या कर दी.

यह पूरा मामला बीजापुर के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का है. एसपी जितेंद्र यादव ने इस हत्‍या की पुष्टि की है. नक्‍सलियों ने शव के पास एक पर्चा भी फेंका है. जिसमें मृतक पर मुखबिरी का आरोप लगाया है. बता दें कि पहले भी बीजेपी नेताओं की हत्‍या नक्‍सलियों ने की है.

3 दिन पहले हुई थी महिला की हत्या

वहीं तीन दिनों पहले बीजापुर में नक्सलियों ने महिला पर पुलिस के लिए मुखबिरी का आरोप लगाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी ने पर्चा फेककर हत्या की जिम्मेदारी ली थी. वहीं पिछले दो दिनों में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में दो महिलाओं की हत्या कर चुके हैं. मद्देड़ थाना क्षेत्र के लोडेढ़ में नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया था. 40 वर्षीय महिला यालम सुकरा का अपहरण करने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- Mahakumbh के लिए छत्तीसगढ़ से चलेंगी ये तीन स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

नक्सलियों का उद्देश्य रंगदारी कर जीना है – विजय शर्मा

बीजापुर में नक्सलियों द्वारा भाजपा नेता की हत्या को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि निर्दोषों को मारकर अपनी क्या उपलब्धि बता रहे हैं? नक्सलियों का उद्देश्य केवल रंगदारी कर, जीवन जीना है.

ये भी पढ़ें- CG DMF Scam: ED ने निलंबित IAS रानु साहू समेत 10 आरोपियों की 23.79 करोड़ की चल-अचल संपत्ति की कुर्क

नक्सलियों की बौखलाहट का परिणाम – ओपी चौधरी

बीजापुर में नक्सलियों द्वारा भाजपा नेता की हत्या को लेकर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह बौखलाहट का परिणाम है, नक्सलवाद बस्तर में अंतिम सांस गिन रहा है. निर्दोष लोगों का अपना निशाना बना रहे हैं. एजुकेशन, सड़क, युवाओं के लिए प्रोजेक्ट जिस तरह से चले हैं पर्यटन को नई तरह से आयाम मिल रहे हैं. इन सब परिस्थितियों में खोखले विचारधारा नहीं टिक सकते. इसलिए इस तरह के हथकंडे निर्दोष लोगों पर अपना रहे हैं. वहां के जनता और आदिवासी भाई युद्ध को जिस तरह से लड़े हैं. मुख्यमंत्री जी और गृह मंत्री जी का एग्रेसिव मोड का यह सभी परिणाम है.

Exit mobile version