Vistaar NEWS

Bijapur Naxali Attack: नक्सली हमले की जांच करेगी NIA, CM विष्णु देव साय दंतेवाड़ा में शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

Bijapur Naxali Attack

सीएम विष्णु देव साय

Bijapur Naxali Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में IED ब्लास्ट होने से 9 जवान शहीद हो गए. सोमवार दोपहर को नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया. वहीं इस नक्सली हमले की NIA की टीम जांच करेगी. आज सीएम विष्णु देव साय दंतेवाड़ा के दौरे पर रहेंगे जहां वो शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे.

बीजापुर नक्सली हमले की NIA करेगी जांच

इस बड़े नक्सली हमले के बाद NIA की एक टीम जल्द ही बीजापुर का दौरा करेगी, जो कि रायपुर स्थित NIA शाखा से भेजी जाएगी. NIA के सूत्रों के मुताबिक, इस जांच में NIA की फोरेंसिक टीम भी शामिल होगी, जो घटनास्थल से सबूत इकट्ठा करेगी और इस हमले की जांच करेगी. सूत्रों के अनुसार, यह कदम राज्य सरकार और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर उठाया गया है, ताकि नक्सली हमले के मास्टरमाइंड और उनके नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.

दंतेवाड़ा लाए गए शहीद जवानों के शव, CM देंगे श्रद्धांजलि

आज दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया है. जहां छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. कार्यक्रम के मुताबिक सीएम साय 11.00 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे.

इस हमले में DRG के 9 जवान शहीद हो गए हैं. सभी जवान शहीदों की पहचान कर ली गई है. साथ ही जवानों के क्षत-विक्षत शवों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया.

ये भी पढ़ें- Bijapur Naxal Attack: शहीद हुए 9 जवानों के नाम आए सामने, दंतेवाड़ा लाए गए क्षत-विक्षत शव

हमले से देश में शोक की लहर

इस हमले की खबर फैलते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव, हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत कई राजनेताओं ने दुख जताया है.

शहीद जवानों की हुई पहचान

Exit mobile version