Vistaar NEWS

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए Chhattisgarh पहुंचे नितिन नबीन, शाम में भरे जाएंगे नामांकन

बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन

CG News: छत्तीसगढ़ बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है. इसके लिए आज शाम 5 से 7 बजे तक नामांकन होगा. वहीं प्रदेश अध्यक्ष पद का निर्वाचन सम्पन्न कराने प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचे है. वहीं आज शाम तक BJP के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े विशेष तौर पर सम्मिलित होने आ रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए आज भरे जाएंगे नामांकन

बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आज शाम को नामांकन भरे जाएंगे. इसके बाद 17 जनवरी को नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी. बता दें कि इस प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए BJP के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचे है, वहीं राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश अध्यक्ष चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े भी आज शाम में आएंगे.

ये भी पढ़ें- CG News: कवासी लखमा की गिरफ़्तारी पर आज सुकमा बंद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED का फूंका पुतला

कौन बन सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष?

छत्तीसगढ़ के नए BJP प्रदेश अध्यक्ष की रेस में जो नाम शामिल हैं, उनमें सबसे पहला नाम बिल्हा के वर्तमान विधायक धरमलाल कौशिक का है. धरमलाल कौशिक को संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है. धरमलाल कौशिक पिछड़ा वर्ग से भी आते हैं. दो बार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. धरमलाल कौशिक विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं. प्रदेश में जब BJP सत्ता से बाहर हुई तो धरमलाल कौशिक को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था.

दूसरा नाम संतोष पांडे का है. राजनांदगांव लोकसभा से 2 बार से सांसद हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनाव हराया. संतोष पांडे की पहचान हिंदू नेता के नाम से है. सामान्य वर्ग से इनका नाम सबसे आगे है. संघ में संतोष पांडे की अच्छी छवि है. संगठन में भी संतोष पांडे प्रदेश महामंत्री की भूमिका निभा चुके हैं.

Exit mobile version