CG News: भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी ने आज हैदराबाद में विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें देश भर के विक्रेताओं के साथ कंपनी के 100 एमटीपीए रोडमैप को साझा किया.
NMDC कंपनी ने विक्रेता सम्मेलन का किया आयोजन
एनएमडीसी ने उत्पादन क्षमता बढ़ाने, निकासी इन्फ्रास्ट्रक्चर ढांचे के निर्माण और डिजिटल इकोसिस्टम में बदलाव के लिए अगले पांच वर्षों के लिए ₹70,000 करोड़ रुपये की अपनी कैपेक्स योजना प्रस्तुत की. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने कारोबार सुलभ करने का आश्वासन दिया तथा इसके बदले में भागीदारों से उच्चतम उद्देश्यों की अधिकतम गति एवं गुणवत्ता के लिए अनुरोध किया.
ये भी पढ़ें- CG News: सांसद बृजमोहन अग्रावल ने प्रयागराज महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की रेल मंत्री से की मांग, लिखा पत्र
वेंडरों के साथ 70,000 करोड़ रुपये की कैपेक्स योजना की साझा
एनएमडीसी के शीर्ष अधिकारी- अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार); वी. सुरेश, निदेशक (वाणिज्य); निदेशक (तकनीकी) विनय कुमार एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने ठेकेदारों, सलाहकारों तथा वेंडरों के नेटवर्क के साथ बातचीत की. बैठक से संबंधित विषयों पर अपने संबोधन में अमिताभ मुखर्जी ने कहा, “यह सामान्य व्यवसाय नहीं है. 2030 तक 100 मिलियन टन का प्रयास एनएमडीसी की प्राथमिकता है तथा वैश्विक खनन महाशक्ति बनने की दिशा में यह जीवन में एक बार मिलने वाला सुअवसर है. हम लगभग ₹70,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स की उम्मीद कर रहे हैं.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि “हमारे साझेदारों को कार्य की प्रगति में शीघ्रता से आगे आना चाहिए, वित्तीय व्यवस्था सुव्यवस्थित करनी चाहिए, अपने संसाधन आधार का निर्माण करना चाहिए, अपेक्षित समय-सीमा के भीतर कार्य पूरा किया जाना चाहिए, तथा एनएमडीसी के लिए सर्वोत्तम कार्य किया जाना चाहिए.”
एनएमडीसी टीम ने बैठक के दौरान विचार, निकासी, डिजिटल हस्तक्षेप तथा कार्यान्वयन रणनीतियों पर केंद्रित तीन सत्रों में कंपनी की आगामी इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा नवोन्मेष परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी, इसके बाद विक्रेताओं के साथ बातचीत की. अंत में एनएमडीसी के निदेशक (तकनीकी) विनय कुमार ने कहा, “हमारे वेंडरों ने निरंतर विकास सुनिश्चित किया है, जिससे एनएमडीसी एक मजबूत टीम बन गई है! हालांकि, यह बताया जाना उचित है कि अब हमारी आकांक्षा अगले छह वर्षों में उससे अधिक हासिल करने की है जो हमने छह दशकों में हासिल किया है। निबंध उत्पादन के लिए सामूहिक प्रयास ही 2030 तक 100 मिलियन टन के लक्ष्य को साकार करने का एकमात्र उपाय है.” एनएमडीसी का 2030 तक 100 मिलियन टन का लक्ष्य भारत के लौह और इस्पात क्षेत्र में कच्चे माल की सुरक्षा तथा आत्मनिर्भरता बनाने के लिए राष्ट्रीय इस्पात नीति के दृष्टिकोण से प्रेरित है.