Vistaar NEWS

ठंड का कहर: Surguja में एक युवक की मौत, क्षेत्र में जमने लगी बर्फ

surguja

सरगुजा में ठंड का कहर

Surguja: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में ठंड का सितम शुरू हो गया है यहां ठंड की वजह से जहां स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. वहीं दूसरी तरफ ठंड की वजह से लोगों की मौत भी होने लगी है इतना ही नहीं मैनपाट में तो बर्फ जमने लगा है ऐसे में आपको सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है ठंड से बचने की जरूरत है ताकि आप सेहत सही रहे और आप सुरक्षित रहें.

बलरामपुर ठंड से 1 युवक की मौत

बता दें कि छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है, बलरामपुर जिले के वाड्राफनगर इलाके में पंडो जनजाति के एक युवक की ठंड की वजह से मौत हो गई. वह घर के बाहर सोया हुआ था और ऐसे में उसे ठंड लग गया. जब सुबह लोगों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी हालांकि वह शराब के नशे में था, इसकी वजह से घर में नहीं सोया हुआ था.

ये भी पढ़ें- Kawardha: लोहारीडीह कांड में दोबारा पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गया शव, बेटी ने दायर की थी याचिका

क्षेत्र में जमने लगी बर्फ

सरगुजा संभाग के पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान का स्तर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है इसकी वजह से मैनपाट, जोकापाट, लहसुनपाट, सामरी पाट सहित दूसरे पहाड़ी इलाकों में बर्फ जमने लगा है इतना ही नहीं ठंड की वजह से सरगुजा संभाग के कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके लेकिन इस बीच सबसे अधिक खतरा ठंड की वजह से बीपी के मरीजों को है क्योंकि डॉक्टरों का कहना है कि ठंड के मौसम में शरीर में ब्लड जमने का खतरा रहता है और शरीर की नसें इसकी वजह से दबाव में आ जाती है और यही वजह है कि ब्लड प्रेशर के मरीजों का ब्लड प्रेशर बढ़ता है ऐसे में हाई बीपी के मरीजो ठंड से सबसे अधिक बचने की जरूरत है.

अलाव के सहारे लोग

ठंड बढ़ने की वजह से अब लोग शहर से लेकर गांव तक आग का सहारा ले रहे हैं और अलाव जलाकर गर्मी का एहसास कर रहे हैं, अंबिकापुर शहर में लोग जगह-जगह अलाव जला रहे हैं और देर शाम तक आग के सामने बैठकर ही अपना काम धाम भी कर रहे हैं क्योंकि ठंड के साथ ही शीतलहर की स्थिति भी बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- CG IPS Transfer: कानून व्यवस्था पर साय सरकार सख्त, चार IPS बदले, रायपुर SP का भी हुआ तबादला

आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक सरगुजा संभाग में इसी तरीके से ठंड बना रहेगा वहीं पहाड़ी इलाकों में तापमान और भी गिरने की संभावना जताई जा रही है, यानि ठंड और बढ़ेगा. ऐसे में सभी को सुरक्षित रहने की जरूरत है सरगुजा इलाके में ठंड सबसे अधिक इसलिए पड़ रहा है क्योंकि दक्षिण पश्चिम से आने वाली हवाएं बेहद ही ठंडी है और यह हवाएं इसलिए ठंडी है क्योंकि ईरान इराक की ओर से आने वाली ये हवाएं हिमालय की बर्फीली चोटियों से टकराकर यहां पहुंच रही है और इन हवाओं के कारण लोग कांपने लगे हैं.

ठंड मौसम का है ऐसे में आपको बेहद ही सतर्क रहने की जरूरत है जहां हाई बीपी के मरीजों को अपना खुद का ख्याल रखना होगा वहीं दूसरी तरफ बुजुर्गों को भी खास ख्याल रखने की जरूरत है. इतना ही नहीं इस ठंड में उन मवेशियों को भी खतरा है, जो खुले में रहते हैं ऐसे में अगर आपने मवेशी पाल रखे हैं तो उनका भी ख्याल रखिए क्योंकि जिंदगी सबका है और सभी को बचाना हमारी जिम्मेदारी है.

Exit mobile version