Vistaar NEWS

CG विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सदन में गूंजा धान खरीदी का मुद्दा, विपक्ष ने किया हंगामा

CG News

छत्तीसगढ़ विधानसभा

CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. सदन में अरपा पैरी के धार गीत गाया गया. इसके साथ ही कार्यवाही शुरू हुई. जिसमें सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, धान खरीदी का मुद्दा गूंजा. इसे लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.

अनुपूरक बजट होगा पेश, सरकार को घेरेगी सरकार

राज्य सरकार की ओर से 2024-25 का द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश होगा. आय-व्यय की मांगों पर मंगलवार को चर्चा होगी. इस दौरान चार संशोधन विधेयक पेश किए जा सकते हैं. सत्र में भाजपा ने पीएससी भर्ती घोटाला, डीएमएफ घोटाला, शराब घोटाला और कोल परिवहन घोटाला जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस को घेरने की रणनीति बनाई है. वहीं सरकार 814 सवालों का जवाब देगी. वहीं सत्र के दौरान विधायक अपनी तनख्वाह बढ़वाने की मांग कर सकते हैं. 4 संशोधन बिल पेश किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: ट्रक और कार के बीच हुई भिड़ंत, 6 लोगों की मौत

सदन में दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि

सदन में राज्यसभा सदस्य स्वर्गीय गोपाल व्यास और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व सदस्य नंदराम सोरी को श्रद्धांजलि दी गई. विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने सदन में दोनों दिवंगतों के निधन का किया उल्लेख डिप्टी सीएम अरुण साव,नेता प्रति पक्ष चरणदास महंत, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रध्दांजलि दि.

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मुद्दा गुंजा

प्रश्न काल में भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने बिलासपुर में अवैध कब्जे का मामला उठाया. साल 2021 से अब तक बिलासपुर जिले में हुए अवैध कब्जे पर राजस्व मंत्री से सवाल पूछा, उन्होंने कहा कि राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने सदन में माना कि बिलासपुर जिले में हुआ है. जवाब में मंत्री ने कहा कि 2021 से 25 नवंबर 2024 तक जिले में 563 शिकायत मिली है. 256 मामले में सरकारी जमीन को अविध कब्जे से मुक्त कराया गया. अभी 307 जमीनों में कब्जे के मामले न्यायलय में चल रहे है. कब्जाधारियों को नोटिस भी दिया गया है. मंत्री ने कहा- जमीन खाली कराए जाने की समय सीमा बता पाना संभव नही है.

भूपेश बघेल ने उठाया धान खरीदी का मुद्दा

शून्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी में अव्यवस्था का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने धान खरीदी में ध्यान नहीं दिया. जो व्यवस्था थी उसको बर्बाद कर दिया है. बारदाने की कमी, टोकन में ऑनलाइन और ऑफ में पिसते जा रहे है. एक महीने से ऊपर हो गया एक तिहाई ही धान खरीदी हो पाई है. राइस हड़ताल पर है परिवहन हो नहीं रहा है. खरीदी केंद्रों में धान जाम है, कई जिलों में धान का उठाव नहीं हो रहा है. भूपेश बघेल ने उठाया सवाल सरकार में चलती किसकी है.

विधानसभा में विपक्ष ने की नारेबाजी

प्रदेश में धान खरीदी के मामले को लेकर विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की. वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि धान खरीदी में ऑनलाइन और ऑफलाइन के चक्कर मे किसान परेशान है. 16 दिसम्बर हो गई लेकिन अब तक एक तिहाई धान नही खरीदा गया.

विधायक अजय चंद्राकर ने दिया जवाब

सत्ता पक्ष से अजय चंद्राकर ने कहा कि राइस मिलर का भुगतान कांग्रेस सरकार के दौरान का अटका हुआ है. विपक्ष की मांग पर सत्ता पक्ष ने आपत्ति जताई. सत्ता पक्ष की आपत्ति से विपक्ष ने हंगामा किया. विधानसभा अध्यक्ष ने इसमें हस्तक्षेप करते हुए हंगामे को शांत कराया. विपक्ष ने कहा कि धान खरीदी किसानो से जुड़ा मामला है सदन में चर्चा होनी चाहिए.

Exit mobile version