Vistaar NEWS

Pariksha Pe Charcha: ‘परीक्षा पर चर्चा’ में पीएम मोदी के साथ बैठी बच्ची उमेश्वरी ओटी कौन है?

Chhattisgarh News

पीएम मोदी के साथ बैठी बच्ची उमेश्वरी ओटी

Pariksha Pe Charcha: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बच्‍चों के साथ परीक्षा पर चर्चा की. इस कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्‍चों को कई गुरूमंत्र दिए. इस मौके पर रायपुर के पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के सीधा प्रसारण हुआ. इसे देखने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वहां मौजूद थे. इसमें खास बात ये रही कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने साथ छत्तीसगढ़ के सुकमा यानी नक्सल प्रभावित जिले की छात्रा उमेश्वरी को बिठाया.

प्रधानमंत्री ने अपने पास में छत्तीसगढ़ की छात्रा को बैठाया

आपको बता दें कि पीएम मोदी के साथ बैठी बच्ची सुकमा जिले की है. नक्सल प्रभावित सुकमा इलाके की बेटी पीएम मोदी के साथ बैठकर परीक्षा पे चर्चा कर रही थी. इसलिए छत्तीसगढ़ में इसकी चर्चा हो रही है. उमेश्वरी ओटी सुकमा जिले के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है.  उमेश्वरी ओटी के बगल में बैठे पीएम मोदी बाकी बच्चों से कह रहे हैं कि प्रतिस्‍पर्धा स्‍वस्‍थ होनी चाहिए, दोस्‍तों के प्रति ईर्ष्‍या की भावना नहीं रखनी चाहिए. दूसरों से नहीं, खुद से प्रतिस्पर्धा करें जहां आप मजबूत हैं, वहां आप उसकी मदद करें और जिस विषय में वह मजबूत हो, उससे आप मदद लें. इससे दोनों मिलकर परीक्षा के तनाव को दूर कर सकते हैं.

इस साल लगभग 4,000 प्रतिभागियों ने पीएम मोदी के साथ बातचीत की. शिक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित परीक्षा पे चर्चा एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी परीक्षाओं की शुरुआत में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत करते हैं और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं. यह आयोजन पीएम मोदी के नेतृत्व में ‘एग्जाम वॉरियर्स’ नामक बड़े आंदोलन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं के लिए तनाव मुक्त माहौल बनाना है.

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा -2047 तक आपके नेतृत्व में राष्ट्र विकसित बनेगा

इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, “सभी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत करता हूं. वे राष्ट्र शिल्पी है. 2047 तक आपके नेतृत्व में राष्ट्र विकसित बनेगा. परीक्षा में चर्चा आज जन आंदोलन बन गया है.” केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, “वर्तमान संस्करण में MyGov पोर्टल पर उल्लेखनीय 2.26 करोड़ पंजीकरण कराए हैं, जो देश भर के छात्रों के बीच व्यापक उत्साह को दर्शाता है.”

परीक्षा पे चर्चा के 7वें संस्करण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 11 दिसंबर, 2023 को शुरू हुई थी. और 12 जनवरी, 2024 को समाप्त हुई थी. अधिकारियों के अनुसार, कला उत्सव के विजेताओं के साथ-साथ प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से दो छात्रों और एक शिक्षक को आमंत्रित किया गया.

संस्करण में MyGov पोर्टल पर हुए 2.26 करोड़ पंजीकरण

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “वर्तमान संस्करण में MyGov पोर्टल पर उल्लेखनीय 2.26 करोड़ पंजीकरण कराए हैं, जो देश भर के छात्रों के बीच व्यापक उत्साह को दर्शाता है.” परीक्षा पे चर्चा के 7वें संस्करण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 11 दिसंबर, 2023 को शुरू हुई थी और 12 जनवरी, 2024 को समाप्त हुई थी. अधिकारियों के अनुसार, कला उत्सव के विजेताओं के साथ-साथ प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से दो छात्रों और एक शिक्षक को आमंत्रित किया गया था. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) के 100 छात्र भी पहली बार इसमें शामिल हुए.

Exit mobile version