CG News: पत्रकार मुकेश चंद्राकर को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने बड़ा ऐलान किया है, CM विष्णु देव साय ने कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम से पत्रकार भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा सरकार पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी.
कौन थे पत्रकार मुकेश चंद्राकर?
बीजापुर के जांबाज पत्रकार मुकेश चंद्राकर नक्सलियों के गढ़ में साहसी पत्रकारिता के लिए मशहूर थे. पत्रकार मुकेश Vistaar News के रिपोर्टर यूकेश चंद्राकर के भाई थे. वह अपनी तेज-तर्रार रिपोर्टिंग के लिए पूरे देश में जाने जाते थे. मुकेश चंद्राकर मशहूर यूट्यूबर भी थे. ‘बस्तर जंक्शन’ नाम से उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसे लाखों की संख्या में लोग देखना पसंद करते थे. इस चैनल पर उनके खूब फॉलोअर्स थे.
सेप्टिक टैंक में मिला था मुकेश चंद्राकर का शव
जांबाज और साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर न्यू ईयर यानी 1 जनवरी 2025 की शाम अचानक लापता हो गए थे. तीन दिनों से लगातार उनकी तलाश की जा रही थी. फिर 3 जनवरी की शाम को बीजापुर के चट्टानपारा बस्ती में सड़क ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में सेप्टिक टैंक के अंदर से उनका शव बरामद किया गया था.
पत्रकारों ने जताया था विरोध
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में पत्रकार बड़ी संख्या में एकजुट हुए. पत्रकारों ने मुकेश चंद्राकर मर्डर केस के आरोपियों की गिरफ्तारी और ठेकेदार की वैध-अवैध सभी संपत्तियों की कुर्क करने की मांग की थी. साथ ही सभी सरकारी टेंडर निरस्त कर बैंक खाते सीज करने की भी मांग की थी.
सरकार ने SIT का किया गठन
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में CM विष्णु देव साय एक्शन मोड में नजर आए, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की डेड बॉडी मिलना दुखद है. SIT का गठन किया गया है जो दोषी है वह नहीं बक्शे जाएंगे. आरोपियों के अकाउंड सील कर दिया गया है. आरोपी के अवैध कब्जे को हटाया गया है. पत्रकार हत्याकांड मामले में कोई दोषीदार बक्शे नहीं जायेंगे.
मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार
बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को पकड़ा है. इन चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने सभी को 15 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा है.