Vistaar NEWS

PM मोदी ने छत्तीसगढ़वासियों को बताई ऐसी स्कीम, बिजली का बिल रहेगा जीरो और कमाई भी होगी

pm_modi_bilaspur

PM मोदी का बिलासपुर दौरा

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जनता को 33 हजार 700 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी. साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेशवासियों को एक ऐसी स्कीम के बारे में जानकारी दी, जिसके जरिए लोगों का बिजली का बिल भी जीरो आएगा और उनकी कमाई भी हो सकेगी. PM मोदी ने जनता को पीएम सूर्यघर बिजली योजना के बारे में जानकारी दी.

छत्तीसगढ़ दौरे पर PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर में 33 हजार 700 करोड़ के विकास कार्यों का लोगार्पण और शिलान्यास किया.

PM मोदी ने की मल्टी प्रोजेक्ट्स की लॉन्चिंग

बिजली का बिल रहेगा जीरो और कमाई भी होगी

इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा- ‘हमारी सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की है. इस योजना के लिए हमारी सरकार 70 से 80 हजार रुपए की सब्सिडी दे रही है. अपने घर की छतों में सोलर लगवाने से आपके घर का बिजली का बिल जीरो रुपए आएगा. इसके साथ ही आप इससे बनाई गई बिजली को बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं. छत्तीसगढ़ में दो लाख से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है.’

ये भी पढ़ें- Raipur: खुदाई में मिली पहली सदी की मूर्ति, बर्तन समेत कई पुरातत्व अवशेष भी निकले

PM मोदी की सभा की बड़ी बातें

Exit mobile version