Vistaar NEWS

CM साय ने PM मोदी को भेंट किया स्पेशल गिफ्ट, जानिए क्यों खास है यह मोमेंटो

CM Sai presented a memento of Bilasa Devi to PM Modi.

CM साय ने PM मोदी को बिलासा देवी का मोमेंटो भेंट किया.

PM Modi CG Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने बिलासपुर के मोहभट्ठा में 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण-भूमिपूजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री को बिलासा देवी का मोमेंटो भेंट किया. बिलासा देवी का ताल्लुक केवट समुदाय से था. बिलासा देवी के नाम पर ही छत्तीसगढ़ के एक शहर बिलासपुर का नाम रखा गया है.

महिला शक्ति का प्रतीक है यह मोमेंटो

बिलासा एक वीरांगना थीं. जिनका ताल्लुक केवट समुदाय से है. केवट समुदाय के लोग पारंपरिक रूप से नाव चलाने और जल परिवहन से जुड़ा रहे हैं. बिलासा देवी ने अपने साहस परिश्रम और नेतृत्व से समाज में एक अमिट छाप छोड़ी है. बिलासा ने अपने कौशल और मेहनत से यह साबित कर दिया कि महिलाएं हर एक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका बना सकती हैं.

इतिहास इस बात का गवाह है कि महिलाओं ने हमेशा ही समाज में एक बड़ा योगदान दिया है. आज के समय में भी महिलाएं शिक्षा, विज्ञान, राजनीति, रक्षा और बिजनेस के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं. साथ ही देश को हर एक क्षेत्र में ऊंचाईयों पर ले जा रहीं हैं. यह मोमेंटो महिला शक्ति, आत्म निर्भरता और उनकी नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है.

भगवान राम के जीवन में केवट समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान

इतिहास और संस्कृति के लिहाज से केवट समुदाय का बहुत अमूल्य योगदान रहा है. भगवान राम के जीवन में भी केवट समुदाय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. एक केवट ने भगवान राम को गंगा पार करवाने में अपना अहम योगदान दिया था. केवट समुदाय मेहनत, ईमानदारी और सेवा भाव का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें: जनसभा में खड़ी बच्ची के हाथ में अपना स्केच देख बोले PM मोदी- “नाम-पता दो, चिट्ठी लिखूंगा”

छत्तीसगढ़ को मिली 33 हजार 700 की सौगात

प्रधानमंत्री ने 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण-भूमिपूजन किया. इसमें गरीबों का घर है, स्कूल है, रोड है, बिजली है, पाइप लाइन है. ये सारे प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सुविधा देने वाले हैं. नौजवानों के लिए नए रोजगार बनाने वाले हैं। भारत माता की जय, मां महामाया और जय जोहार से सभा की शुरुआत की.

Exit mobile version