Vistaar NEWS

जनसभा में खड़ी बच्ची के हाथ में अपना स्केच देख बोले PM मोदी- “नाम-पता दो, चिट्ठी लिखूंगा”

PM Modi CG Visit

पीएम नरेंद्र मोदी

PM Modi CG Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दी. उन्होंने बिलासपुर के मोहभट्ठा में 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण-भूमिपूजन किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भीड़ में एक बच्ची को स्केच के साथ देखा. उसे देखकर उन्होंने कहा नाम और पता दो, चिट्ठी लिखूंगा.

नाम और पता दो, चिट्ठी लिखूंगा – PM नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधत करते हुए उन्होंने भीड़ में एक बच्ची को स्केच के साथ देखा. फिर उन्होंने सुरक्षा जवानों से कहा कि कोई उस बच्ची का स्केच लेले है, और मुझ तक पहुंचा दें. उन्होंने उस बच्ची के लिए कहा कि उसमें उनका नाम और पता दो, मैं उसे चिट्ठी लिखूंगा.

छत्तीसगढ़ को मिली 33 हजार 700 की सौगात

प्रधानमंत्री ने 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण-भूमिपूजन किया. इसमें गरीबों का घर है, स्कूल है, रोड है, बिजली है, पाइप लाइन है. ये सारे प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सुविधा देने वाले हैं. नौजवानों के लिए नए रोजगार बनाने वाले हैं। भारत माता की जय, मां महामाया और जय जोहार से सभा की शुरुआत की.

ये भी पढ़ें- Naxali Encounter: मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली ढेर, 9 साल पुराना बदला हुआ पूरा, जानिए क्या है पूरी कहानी

डबल इंजन के सरकार के गिनाए फायदे

PM ने कहा कि हमारी सरकार यहां गैस पाइप लाइनें बिछा रही है. घरों में खाना बनाने की गैस अब पाइप से आ पाएगी. जैसे पाइप से किचन में पानी आता है, वैसे ही अब गैस आएगा. हम अभी 2 लाख से ज्यादा घरों में सीधे पाइप से गैस पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.

गैस उपलब्ध होने से यहां छत्तीसगढ़ में नए उद्योग लगाना भी संभव हो पाएगा. यानी बड़ी संख्या में यहीं पर रोजगार बनेंगे. गैस पाइप लाइन आने से यहां सीएनजी से गाड़ियां चल पाएंगी. इसका एक और फायदा होगा.

मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या का मायका है. मेरा सौभाग्य है कि नवरात्र के पहले दिन मैं यहां पहुंचा हूं. छत्तीसगढ़ की राम भक्ति भी अद्भुत है. यहां रामनामियों ने पूरा शरीर भगवान राम को समर्पित किया है.

Exit mobile version