Vistaar NEWS

Mungeli स्टील प्लांट हादसे पर पुलिस का बड़ा एक्शन, कंपनी प्रबंधन के खिलाफ दर्ज की FIR, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

mungeli

मुंगेली में बड़ा हादसा

Mungeli: मुंगेली के सरगांव में कल स्टील प्लांट की चिमनी गिरने से बड़ा हादसा हुआ था. 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कल शाम स्टील प्लांट की चिमनी गिरने से 1 मजदूर की जान गई थी. वहीं इस हादसे पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए, कंपनी प्रबंधन के खिलाफ दर्ज FIR दर्ज की है.

24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, कई मजदूर फंसे

हादसे के 24 घटने बाद भी चिमनी में फंसे मजदूरों को नहीं निकाला जा सका है. उन्हें निकालने का काम जारी है. फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों के परिजन भी अपनों की तलाश में घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

हादसे में अब तक एक मजदूर की मौत

कुसुम प्लांट में हुए हादसे में अब तक एक मजदूर की मौत हुई है, मृतक का नाम मनोज कुमार धृतलहरे है, हादसे में उनके दोनों पैर कट चुके थे वहीं अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. मृतक बिल्हा के अमेरी का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 लाख नए आवास देने का किया ऐलान

क्रेन का केबल टूटा, रेस्क्यू ऑपरेशन में हो रही देरी

बता दें कि कुसुम प्लांट में गैस कटर से कंटेनर को काटकर मटेरियल को निकाल जा रहा है. वहीं कंटेनर को हटाते के दौरान क्रेन का केबल टूट गया जिसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हो रही है. बता दें कि कंटेनर को हटाने के लिए बाहर से कई बड़ी मशीनें मंगाई गई है. मजदूरों को निकलने में अभी और भी समय लग सकता है.

केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने घटना पर जताया दुख

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने सरगांव कुसुम प्लांट हादसे पर गहरी संवेदना जताई है, वहीं मंत्री ने इस घटना के जांच की बात कही है.

Exit mobile version