Vistaar NEWS

Politics: Chhattisgarh में जल्द होगा रेणु जोगी की पार्टी JCCJ का कांग्रेस में विलय! पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने दिए बड़े संकेत

amarjeet_bhagat

अमरजीत भगत

Politics: छत्तीसगढ़ में जल्द ही प्रदेश के पूर्व CM अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) (JCCJ) का कांग्रेस में विलय हो सकता है. इसके संकेत खुद पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने दिए हैं. उन्होंने एक बयान दिया है कि किसी ने भूल मान लिया तो उसे माफ कर देना चाहिए. बाहर गए नेताओं की वापसी के लिए समिति बनाने का निर्णय अच्छा है. कुछ दिनों पहले ही JCCJ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी ने पत्र लिखकर अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने की इच्छा जताई थी.

अमरजीत भगत का बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी से बाहर गए नेताओं की वापसी को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा-‘नेताओं की वापसीके लिए समिति बनाने का निर्णय अच्छा है. किसी ने भूल मान लिया तो उसे माफ कर देना चाहिए.’ वहीं, बृहस्पत सिंह द्वारा टीएस सिंह देव से माफी मांगने पर अमरजीत भगत ने कहा- ‘क्षमा बड़न को चाहिए, छोटन को उत्पात. दोनों के बीच अंतरंग संबंध हैं. हमने करीब से देखा है.’

रेणु जोगी ने दीपक बैज को लिखा पत्र

कुछ दिनों पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की अध्यक्ष रेणु जोगी ने पार्टी के कांग्रेस में विलय की इच्छा जताते हुए PCC चीफ दीपक बैज को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लिखा कि अजीत जोगी और उनके परिवार को कांग्रेस ने बहुत दिया. उनकी विचारधारा भी वैसे ही है इसलिए वह अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS सुबोध कुमार सिंह बने CM साय के प्रमुख सचिव

भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया

रेणु जोगी के पत्र को लेकर जहां प्रदेश में सियासी हलचल तेज हुई. वहीं, इस पर प्रदेश के पूर्व CM और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- ‘पार्टी गुण दोष के आधार पर विचार करेगी. उनके प्रवेश को लेकर साथियों के विचार हैं. इसे लेकर स्टेट और सेंट्रल लीडरशिप को बताया जाएगा. मेरे इस संबंध में क्या विचार हैं मैं पार्टी को बता दूंगा.’

अजीत जोगी ने बनाई थी पार्टी

कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद दिवंगत अजीत जोगी ने साल 2016 में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) पार्टी बनाई थी. इस पार्टी ने साल 2018 विधानसभा चुनाव में 5 सीटें हासिल की थी, लेकिन 2023 विधानसभा चुनाव में एक सीट पर भी जीत हासिल नहीं कर पाई.

ये भी पढ़ें- Weather News: दिल्ली में मौसम विभाग का अलर्ट, MP और छत्तीसगढ़ में ठंड से आज मिलेगी थोड़ी राहत

Exit mobile version