Chhattisgarh: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते है. वहीं अब उन्होंने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने को लेकर पदयात्रा निकालने की बात कही है. इसके बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने उन्हें मीडियाजीवी कथावाचक बताया है, तो वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर निशाना साधा है.
छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करेंगे धीरेंद्र शास्त्री
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के बाद धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करेंगे. उन्होंने बस्तर से 1 साल बाद इसकी शुरुआत करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- लाल आतंक के साए में पली सीमा ने बढ़ाया Chhattisgarh का मान, PM हाउस जाने का मिला मौका, परेड में लेंगी भाग
धीरेंद्र शास्त्री मीडिया जीवी कथा वाचक – सुशील आनंद
वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा पर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने निशाना साधा, उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री मीडिया जीवी कथा वाचक हैं. अपने आप को मीडिया में सुर्खियों में रखना चाहते हैं. अगर छग धर्मांतरण हो रहा हैं. तो भाजपा के सरकार के लिए शर्म से डूबनी वाली बात हैं. डबल इंजन की सरकार धर्मांतरण रोक नहीं पा रही हैं. जो सरकार धर्मांतरण के लिए बड़ी बड़ी बात करती थी, अब धीरेंद्र शात्री जैसे आदमी को पदयात्रा निकालनी पड़ रही हैं.
अरुण साव ने कांग्रेस के कार्यकाल पर साधा निशाना
वहीं कांग्रेस के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने तीखा पलटवार किया है, उन्होंने कांग्रेस पर अपने शासन काल में खुले आम धर्मांतरण करने का आरोप लगाया, कहा कि पांच साल खुले आम कांग्रेस ने धर्मांतरण कराया. कमिश्नर और सपा ने धर्मांतरण होना स्वीकार किया. जब अपने सरकार में काम करने का समय था, तब उन्होंने क्या किया इस पर ध्यान देना चाहिए.