Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारी तेज कर दी है. सरकार अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करने वाली है, जो मोदी की गारंटी पर फोकस रहने वाला है. इसके अलावा सरकार नई योजना भी लाने वाली है. इन तैयारियों के बीच विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है.
साय सरकार के दूसरे बजट की तैयारी
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे बजट यानी आगामी वित्तीय से वर्ष 2025-26 के लिए बजट बनाने की कवायद तेज हो गई है. बजट प्रस्तावों पर विभागाध्यक्ष स्तरीय चर्चा की शुरुआत 26 नवंबर से होने वाली है, जो 6 दिसंबर तक चलेगी. विभागाध्यक्ष स्तरीय चर्चा के बाद सचिव स्तरीय चर्चा शुरू होगी. साय सरकार का आगामी बजट लगभग एक लाख 60 हजार करोड़ रुपए तक का हो सकता है. बजट को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने बताया कि फरवरी में बजट पेश किया जाएगा. बजट की आधारशिला जो रखी थी उसको आगे बढ़ने का काम करेंगे. छत्तीसगढ़ के लिए अच्छा बजट आएगा.
छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास का बजट
आगामी बजट को लेकर राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने बताया कि नरेंद्र मोदी जी की गारंटी है और विष्णु का सुशासन है. 10 महीने में क्षेत्र और प्रदेश ने विकास की गति पकड़ ली है. रेल,रोड, हवाई सभी का तेजी से विस्तार हो रहा है. आगामी बजट छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए होगा.
विपक्ष ने साधा निशाना
सरकार अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करने वाली है. इसको लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- ‘आखिर पिछले सालभर का पैसा गया कहां? अब तक बजट के पैसे का काम नहीं हुआ है पिछली सरकार के नाम बदलने, योजनाओं को बंद करने, जांच बिठाने के अलावा कुछ नहीं किया. छत्तीसगढ़ में सरकार ने जितना काम नहीं किया उतना कर्ज ले लिया है. सरकार ने कौनसी मोदी गारंटी लागू कर दी ? मनपसंद ऐप भी क्या मोदी गारंटी में शामिल है क्या? बजट से कोई उम्मीद नहीं है. सरकार ने जो वादा किया था उसको भी पूरा करने में नाकाम साबित हुई है.’
90 अधिकारियों से चर्चा
बता दें कि वित्त विभाग 27 नवंबर को विभागाध्यक्षों से बजट को लेकर चर्चा करेगा. 8 दिनों में 47 विभाग के 90 अधिकारियों से चर्चा होगी. चर्चा के लिए सभी विभाग को आधे-आधे घंटे का समय मिलेगा.
ये भी पढ़ें- खैरागढ़ नगर पालिका को लेकर सियासी पारा हाई, भ्रष्टाचार के आरोप पर भिड़े पक्ष और विपक्ष
आगामी बजट में साय सरकार का फोकस मोदी की गारंटी पूरा करने पर होगी. इसके आलावा सरकार विकसित छत्तीसगढ़ के अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की दिशा में कई कदम उठा सकती है. विपक्ष द्वारा लगाए जाने वाले कर्ज बढ़ने के आरोपों को वित्त मंत्री विकास की बात कहकर पहले ही खारिज कर चुके हैं. अब देखना यह होगा कि सरकार नए बजट में क्या कोई नई स्कीम लॉन्च करती है.