Vistaar NEWS

Chhattisgarh स्थापना दिवस को लेकर राजनीति शुरू, कांग्रेस के वार पर BJP का पलटवार

cg news

स्थापना दिवस को लेकर राजनीति

Chhattisgarh: 1 नवंबर 2024 को छत्तीसगढ़ 24 साल का हो गया है. प्रदेश में धूमधाम से दिवाली के साथ साथ-साथ स्थापना दिवस के मौके पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस बीच अब प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने सरकार पर हमला बोला है. वहीं, BJP ने इसपर पलटवार किया है.

कांग्रेस ने कसा तंज

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस को लेकर CG कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने राज्य सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा- ‘एक नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मनाया जाता है. सरकार ने 1 नवंबर की औपचारिकताओं को पूरा नहीं किया है. जहां-जहां छत्तीसगढ़ के प्रतीक हैं, छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्तियां हैं उनकी सफाई होनी चाहिए थी. लेकिन सभी जगह उपेक्षित पड़ा हुआ था.यह बीजेपी सरकार का विरोधी चेहरा दिखाता है. छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्तियों की उपेक्षा की जा रही है.’

BJP ने किया पलटवार

कांग्रेस के इस हमले पर BJP ने पलटवार किया है. प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने इस पर पलटवार करते हुए कहा- राज्य स्थापना उत्साह का विषय होता है. ‘कांग्रेस हमेशा नकारात्मक राजनीति करती है. छत्तीसगढ़ के शानदार 24 साल पूरे हुए हैं. उन्हें बड़े दिल के साथ राज्योसत्व मनाना चाहिए. इनको छत्तीसगढ़ महतारी के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं बनता है.’

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में गोवर्धन पूजा की धूम, पूर्व CM भूपेश बघेल ने गाय को बांधी सोहाई

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस

हर साल 1  नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस मनाया जाता है. साल 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ का गठन हुआ.  इस मौके पर प्रदेश भर में दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. नया रायपुर स्थित एकात्म पथ को 11000 दीपों से रोशन किया गया. इसके अलावा बिलासपुर में भी 10000 दीपक जला गए. दीपोत्सव के साथ-साथ प्रदेश में स्थापना दिवस की भी धूम रही.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर सफाई कर्मियों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे CM, जगमगाए 1100 दीए

Exit mobile version