Vistaar NEWS

Chhattisgarh में निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस-BJP ने कसी कमर; रायगढ़-अम्बिकापुर समेत इन निगमों के लिए मेयर के संभावित नाम आए सामने

Chhattisgarh news

नगर निगम चुनाव

CG News: छत्तीसगढ़ में नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है. मंगलवार को रायपुर में नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के महापौर और अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से पूरी की गई. जिसके बाद महापौर को लेकर उम्मीदवारों के नामों की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है.

राज्य की दो बड़ी पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस ने खास कर पूरी तरह से कमर कस रही है. ऐसे में महापौर पद के दावेदारों को लेकर किसका नाम चर्चा में चल रहा है, किसके नामों की सुगबुगाहट तेज है, ये आपको बताते है.

रायगढ़ निगम में मेयर के लिए ये नाम आ रहे सामने

रायगढ़ नगर निगम में मेयर के लिए कांग्रेस और BJP समेत निर्दलीय के संभावित उम्मीदवार, जो रेस में आगे हैं उनके नाम सामने आने लगे हैं. इसमें बीजेपी से नरेश गोरख, रंजू संजय, प्रदीप शृंगी का नाम है, वहीं कांग्रेस से जानकी काटजू और मनोज सागर का नाम सामने आ रहा है.


अम्बिकापुर में मेयर की रेस में ये नाम शामिल

अम्बिकापुर नगर निगम में मेयर के लिए अलग-अलग पार्टियों से संभावित नाम सामने या रहे है, इसमें बीजेपी में मंजूषा भगत, इन्दर भगत, प्रेमानंद तिग्गा, कमलभान सिंह, उपेंद्र पैकरा और राम लखन सिंह पैकरा का नाम शामिल है. वहीं कांग्रेस से डॉ अजय तिर्की जो वर्तमान में महापौर है उनका नाम सामने आ रहे है.

राजनांदगांव निगम में मेयर के लिए संभावित नाम

राजनादगांव नगर निगम में महापौर पद के लिए कांग्रेस से कुलबीर सिंह छाबड़ा, तथागत पांडेय
और मति हेमादेशमुख का नाम सामने या रहा. इसके अलावा बीजेपी से मधुसूदव यादव, नीलू शर्मा और किसुन यदु का नाम रेस में आगे है.

चिरमिरी नगर निगम में BJP-कांग्रेस से ये नाम आगे

एमसीबी जिले का इकलौते नगर निगम चिरमिरी के महापौर पद की सीट सामान्य होने पर संभावित महापौर के उम्मीदवारों में बड़ी फहरिस्त है. चिरमिरी नगर निगम में भाजपा और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो रही वही कुछ दिनों में अन्य पार्टियों एवम निर्दलीय उम्मीदार भी भिड़ेंगे.

Exit mobile version