Vistaar NEWS

Radhika Kheda: राधिका खेड़ा के आरोपों पर दीपक बैज बोले- गुस्से में लगा रहीं इल्जाम, कौन दोषी है ये पार्टी को करना है फैसला

chhattisgarh news

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज(फाइल फोटो)

Radhika Kheda: कांग्रेस की नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद आज उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस और उसके नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल, सुशील आनंद शुक्ला, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के अन्य बड़े नेताओं पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है. वहीं उनकी पीसी के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी प्रेसवार्ता की. जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने जांच किया है, और एआईसीसी को भेज दिया है.

मैंने जांच कर एआईसीसी को भेज दिया है – दीपक बैज

राधिका खेड़ा के प्रेसवार्ता के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि मैं राम भक्त हूं, और पार्टी कार्यालय में अभद्रता हुई है. मुझे एआईसीसी इसका परीक्षण करने कहा है, मैंने जांच किया है, और एआईसीसी को भेज दिया है. आज हमारे कंट्रोल रूम में हो या अन्य जगह महिलाएं काम कर रही है. कांग्रेस में ऐसा कभी नहीं हो सकता है.

राधिका खेड़ा और सुशील आनंद के बीच छोटे-मोटे बहस होते रहते थे

दीपक बैज ने कहा कि राधिका खेड़ा और सुशील आनंद के बीच छोटे-मोटे बहस होते रहते थे, पीसी के अधिकार को लेकर विवाद हुआ था यह सच है, उस दिन कुछ ज़्यादा हो गया. इसकी जानकारी मैंने दिल्ली में दे दी है, पर आपसी लड़ाई के चलते इसे राम के नाम से जोड़ना ठीक नहीं है. इसमें पार्टी आगे निर्णय लेगी.

ये भी पढ़ें- राधिका खेड़ा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर विधायक अजय चंद्राकर बोले- सभी राष्ट्रवादियों का स्वागत है

बीजेपी में शामिल होना उनका निजी मामला

राधिका खेड़ा के बीजेपी में शामिल होने की संभावनाओं पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि शामिल होना, न होना यह उनका निजी मामला है. जो गलत है, उसपर पार्टी कार्रवाई करेगी.

कांग्रेस नेताओं पर गुस्से में लगा रही आरोप

राधिका खेड़ा द्वारा लगाए गए आरोपों पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि गुस्से में आरोप लगा रही है. शराब के मामले में कुछ नही कहना है, कौन दोषी है, उनके साथ क्या करना ये पार्टी को निर्णय करना है. वहीं भूपेश बघेल समेत अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से राधिका खेड़ा के बात करने के विषय पर दीपक बैज ने कहा कि उन दोनों के बीच क्या बात हुई मैं नहीं कह पाऊंगा, अभी देखेंगे आगे जो भी पार्टी का निर्णय होगा.

Exit mobile version