Vistaar NEWS

Radhika Kheda: राधिका खेड़ा के आरोपों को सुशील आंनद ने बताया बेबुनियाद, बोले- ये मुझे बदनाम करने की कोशिश

Chhattisgarh News

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने की पीसी

Radhika Kheda: राधिका खेड़ा और मीडिया सेल प्रमुख सुशील आंनद के बीच विवाद को लेकर राजीव भवन में कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें सुशील आनंद शुक्ला ने इस मामले पर अपनी बात रखी. इसके पहले आज सुबह राधिका खेड़ा ने दिल्ली में पीसी करके सुशील आनंद शुक्ला, भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए है.

मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई – सुशील आनंद शुक्ला

राधिका खेड़ा के आरोपों के बाद मीडिया सेल प्रमुख सुशील आंनद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारे द्वारा कोई गाली-गलौज नहीं किया गया है. राधिका खेड़ा अरविंदर सिंह लवली के कांग्रेस छोड़ने के समय से ही व्यथित थी. मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई. मैंने जो किया पार्टी के हित में किया. इसलिए मुझे निशाना बनाया गया.

ये भी पढ़ें- सरगुजा के गांव में नाव के सहारे नदी पर कर वोट डालने जाते थे ग्रामीण, इस बार किया चुनाव का बहिष्कार

पोल खुलने के डर से राधिका ने छोड़ी पार्टी

सुशील आनंद शुक्ला ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि राधिका खेड़ा ने आरोप लगाया कि मैंने उन्हें शराब परोसा है, सिर्फ मैं ही नहीं मेरा पूरा खानदान शराब नहीं पीता, शराब परोसने का आरोप बेबुनियाद है. केबिन में गाली-गलौज देने का आरोप लगाया गया है, मैं इसका खंडन करता हूं. हमने उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नही किया है. मैं उन्हें चुनौती देता हूं, वह वीडियो सार्वजनिक करे. किसी प्रकार का कोई दुर्व्यवहार किया गया है, पार्टी इसकी जांच कर रही थी. उन्होंने कहा कि पोल खुलने के डर से उन्होंने पार्टी त्याग दिया. पीसीसी चीफ पर भी उन्होंने आरोप लगाया है.

Exit mobile version