Vistaar NEWS

Raigarh: न बैंड बाजा, न बारात आई…रायगढ़ की यह अनोखी शादी चर्चा में आई

Raigarh

जोड़ें ने रचाई अनोखी शादी

– अश्वनी मालाकार

Raigarh: अब तक शादियां अग्नि के फेरे लेकर, काजी से कबूलनामा कराकर, पादरी के सामने या कोर्ट में होता ही देखा है, लेकिन रायगढ़ जिले के कापू में एक शादी ऐसी हुई कि चर्चा का विषय बन गया. दरअसल यहां एक जोड़े ने संविधान की शपथ लेकर गुरु घासीदास जयंती के दिन शादी की है.

संविधान की शपथ लेकर जोड़े ने रचाई शादी

रायगढ़ जिले के ग्राम पंचायत कापू में सम्पन्न हुई एक अनोखी शादी अब चर्चा का विषय बनी हुई है. इस अनोखी शादी में न सात फेरे हुए और न ही बैंड बाजा बजा और न ही कोई मंत्रोच्चार क्योंकि यह शादी सामान्य तरीके से वरमाला पहनाकर और संविधान के निर्माता बाबा साहब आंबेडकर के चित्र के सामने संविधान की शपथ दिलाकर संपन्न हुई है.

ये भी पढ़ें- Weather News: दिल्ली में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, MP और छत्तीसगढ़ में ठंड के बीच बारिश का अलर्ट

समाज के लोगों ने भी की शिरकत

कापू में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान इस जोड़े ने अपने विवाह का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद उनकी इच्छा के अनुसार भारत के संविधान की शपथ लेकर वैवाहिक बंधन में बंध गए. इस अनोखी शादी में दुल्हा- दुल्हन के माता-पिता के साथ समाज के लोगों ने भी शिरकत की और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपना आशीर्वाद भी दिया. यह शादी हुई है कपू गांव के ही यमन लहरे और प्रतिमा महेश्वरी की बीच. उन्होंने सात फेरे लेने की जगह संविधान की शपथ लेकर शादी की.

Exit mobile version