Raipur: सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन पहुंचे दीपक बैज, BJP के खिलाफ किया प्रदर्शन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस BJP के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. PCC चीफ दीपक बैज ने रायपुर के घड़ी चौक में गुरु घासीदास की पूजा अर्चना कर राजभवन मार्च शुरू किया.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राजभवन तक निकाला मार्च
कांग्रेस ने ये विरोध मुख्य रूप से गौतम अडानी और मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर है. PCC चीफ दीपक बैज के साथ सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता राजभवन के पास पहुंचे. वहीं हालांकि, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत जैसे बड़े नेता विरोध प्रदर्शन में नहीं दिखे.
ये भी पढ़ें- Jashpur: 2 साल से किचन में पढ़ने को मजबूर बच्चे, सीएम से लगा चुके हैं नए भवन के लिए गुहार
केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदर्शन को लेकर कहा कि राष्ट्रपति के नाम का राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने आए हैं. अमेरिकी न्यायालय ने अदानी के ऊपर एलिगेशन लगाया है. उसपे सदन में चर्चा करना चाह रहे थे, लेकिन चर्चा करने को सरकार तैयार नहीं है. मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. उनके मुख्यमंत्री से मणिपुर नहीं संभल रहा है. उस मुख्यमंत्री को अब तक बर्खास्त नहीं किया. सरकार नहीं चाहती मणिपुर शांत हो और देश की बदनामी रुके.