Vistaar NEWS

Raipur Double Murder Case: रायपुर में डबल मर्डर केस पर बवाल, प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा रोड किया बंद

Raipur Double Murder Case

प्रदर्शन कर रहे लोग

Raipur Double Murder Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डबल मर्डर ने सनसनी मचा दी है. शराब दुकान में हुए विवाद में एक गैंग के लड़कों ने दूसरे गैंग के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. फिर दूसरे गैंग के लड़कों ने भी हत्या करने वाले युवक को घर के कुछ दूर किडनैप कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया. वहीं पुलिस ने अब दोनों गैंग के 4-4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसे लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे है. प्रदर्शनकारियों ने रायपुर विधानसभा रोड को बंद कर दिया है.

विधानसभा रोड में मचा बवाल

डबल मर्डर के बाद रायपुर विधानसभा रोड पर भारी बवाल हो गया है, इसे लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे है. प्रदर्शनकारियों ने रायपुर विधानसभा रोड को बंद कर दिया है. रोड बंद होने से जाम की स्थिति बं गई है.

रायपुर में गैंगवार में हुई 2 की हत्या

रायपुर आमासिवनी स्थित देशी शराब भट्ठी में खाने पीने के दौरान दो गैंग में विवाद हो गया. इस दौरान रोहित सागर की हत्या कर दी गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. जिस पर साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 4 से 5 युवक एक दूसरे से लाठी डंडा से वार कर रहे हैं. रोहित की हत्या के बाद उसके गैंग के लड़के गुस्से में आ गए और उन्होंने हरीश साहू का पता लगाना शुरू किया. तब आमासिवनी के पास हरीश साहू के होने की जानकारी मिलने पर DI गाड़ी में रोहित के गैंग के लड़के हरीश को ढूंढते हुए पहुंचे. उसके बाद उन्होंने एक गुप्त जगह पर ले जाकर हरीश से मारपीट की और उसकी हत्या कर दी. पहली घटना कल शाम 7 से 8 बजे के बीच हुई. उसके बाद 10–11 के बीच हरीश साहू की भी हत्या कर दी गई. दोनों की लाश पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिजनों को सौंप दी गई है. वहीं पुलिस ने अब दोनों गैंग के4- 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- CGPSC Scam: टामन सिंह सोनवानी की CBI कोर्ट में हुई पेशी, 7 दिन की मिली रिमांड

प्रदेश में सियासत शुरू

राजधानी में डबल मर्डर की घटना को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर आक्रामक कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सरकार के सामने कई बड़े सवाल खड़ा कर दिए है. डबल मर्डर को लेकर जहां एक तरफ सियासत भी गरमा गई है. वही साहू समाज एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है. लेकिन इन सब के बीच सवाल वही है कब इन अपराधियों में पुलिस का खौफ दिखाई देगा..

Exit mobile version