Vistaar NEWS

Raipur Mayor Election: BJP के हाथों में आई रायपुर ‘शहर की सरकार’, मीनल चौबे ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर 15 साल बाद खिलाया ‘कमल’

raipur_mayor_election

रायपुर निकाय चुनाव

Raipur Mayor Election: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 15 साल बाद BJP ने ‘शहर की सरकार’ बनाने में सफलता हासिल कर ली है. रायपुर नगर निगम के लिए BJP मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने 1.53 लाख वोट से कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे को शिकस्त दी.

रायपुर में 1.53 लाख वोट से जीतीं BJP प्रत्याशी

रायपुर नगर निगम मेयर के लिए BJP प्रत्याशी मीनल चौबे ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने 1.53 लाख वोट से कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे को हराया. रायपुर नगर निगम में 15 साल बाद कमल खिला है.

रायपुर नगर निगम चुनाव 2025

रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए 11 फरवरी को वोटिंग हुई थी. रायपुर में कुल 52.75% मतदान हुआ था. BJP प्रत्याशी मीनल चौबे को कुल 3 लाख 15 हजार 835 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे को 1 लाख 62 हजार 545 वोट मिले.

कौन हैं मीनल चौबे?

मीनल चौबे रायपुर नगर निगम में निर्वतमान नेता प्रतिपक्ष और सीनियर पार्षद हैं. वह तीन बार की पार्षद हैं. उनकी गिनती तेज-तर्रार महिला नेता के रूप में होती है. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति में कदम रखा और आगे बढ़ती गईं. पिछले दो दशक से राजनीति में सक्रिय मीनल बीजेपी जिला की कमान संभालने से लेकर प्रदेश पदाधिकारी का दायित्व निभा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Raigarh Mayor Election: रायगढ़ में ‘चायवाला’ बना महापौर, बीजेपी प्रत्याशी जीववर्धन सिंह ने पहली महिला मेयर को हराया

बता दें कि रायपुर के के 70 वार्डों में से BJP के 60 पार्षद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस के 7 और 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की.

पिछली बार किसकी थी सरकार?

रायपुर नगर निगम में पिछली बार कांग्रेस को जीत मिली थी. बता दें कि पिछली बार मेयर के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से हुए थे. कांग्रेस के एजाज ढेबर रायपुर के मेयर थे. इस बार मेयर के चुनाव प्रत्यक्ष तरीके से हुए.

ये भी पढ़ें- Ambikapur Mayor Election: अंबिकापुर में BJP ने मारी सेंध, मंजूषा भगत ने दो बार के मेयर अजय तिर्की को हराया

Exit mobile version