Vistaar NEWS

कचरा जलाने और पॉल्यूशन फैलाने वाले गाड़ियों पर Raipur नगर निगम करेगा कार्यवाही, निर्देश जारी

raipur

नगर निगम की बैठक

Raipur: नगर निगम मुख्यालय रायपुर जिला वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग सेल की बैठक हुई. बैठक में 15 वें वित्त आयोग मद के वायु गुणवत्ता सुधार के कार्यों की जानकारी लेकर समीक्षा की. विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. बैठक में नगर निगम लोक कर्म विभाग के अभियंताओं को सड़कों की मरम्मत एवं सुधार के कार्य करने, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सफाई और खुले में कचरा जलाने पर कार्यवाही करने, आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों को प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया.

कचरा जलाने और पॉल्यूशन फैलाने वाले गाड़ियों पर होगी कार्यवाही

वहीं 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को नागरिकों को प्रदूषण नियंत्रण के लिए सहभागिता देने प्रोत्साहित कर शीघ्र पुराने वाहनों को स्क्रेप करवाने, पर्यावरण संरक्षण मण्डल के अधिकारियों को शहर में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगातार जनजागरण अभियान चलाकर कार्यवाही करने, उद्योगों में वायु प्रदूषण को कम करने के उपाय एवं उपकरणों की जांच करने, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम को औद्योगिक क्षेत्रो में प्रदूषण नियंत्रण के उपाय करने, कोयला, लकड़ी जलाने की घटनाओं पर कारगर अंकुश लगाने कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें- Surajpur के महाठग ने पैसे दोगुनी करने के नाम पर की 300 करोड़ की ठगी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बैठक में आदेश जारी

बैठक में निगम मुख्य अभियंता यू. के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा, डी. के. पैकरा, सहायक अभियंता स्वच्छ भारत मिशन योगेश कडु, उप अभियंता रमेश पटेल सहित बिरगांव नगर पालिक निगम, रायपुर आरटीओ कार्यालय, छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम, नगर निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन शाखा, उद्यान विभाग के प्रतिनिधि अधिकारियों की उपस्थिति में हुई.

वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग सेल की हर दो माह में नगर निगम रायपुर में नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर नियमित बैठक होती है. आने वाले दिनों में अत्यधिक धूल वाली सड़कों में एस टी पी के उपचारित जल का छिड़काव करने के लिए रूट प्लान जल विभाग के माध्यम से तैयार कर किया जाना है. साथ ही सी एंड डी प्लांट में शहर के सी एंड डी वेस्ट को भेजकर पेवर तैयार किया जाना निर्धारित किया गया है.

Exit mobile version