Vistaar NEWS

Raipur Nagar Nigam Chunav: रायरपुर के 70 वार्डों के लिए आरक्षण प्रक्रिया खत्म, जानें कौन-सा वार्ड किसके लिए रिजर्व

raipur_nagar_nigam

रायपुर नगर निगम

Raipur Nagar Nigam Chunav: रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो गई है. शहीद स्मारक भवन में लॉटरी सिस्टम के जरिए रायपुर नगरीय निकाय के लिए आरक्षण तय किया गया है. रायपुर के 70 वार्डों में से 8 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि 23 वार्ड OBC के लिए रिजर्व हैं.

रायपुर 70 वार्डों के लिए आरक्षण खत्म

रायपुर के 70 वार्डों में से OBC के लिए 23 वार्ड, 9 वार्ड SC (अनुसूचित जाति) के लिए और 3 वार्ड ST (अनुसूचित जनजाति) के लिए आरक्षित किए गए हैं. 35 वार्ड अनारक्षित यानि जनरल हैं. OBC के 23 वार्डों में से 8 वार्ड महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं.

OBC के 23 वार्ड में से 8 वार्ड महिला के लिए आरक्षित

ये 23 वार्ड OBC के लिए आरक्षित

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में नगरीय निकाय चुनाव से पहले बड़ी हलचल, क्या इस बड़ी पार्टी का होगा कांग्रेस में विलय?

35 जनरल वार्ड में से 11 महिला के लिए आरक्षित

SC महिला के लिए 4 वार्ड आरक्षित

रायपुर के 9 वार्ड SC (अनुसूचित जाति) के लिए आरक्षित किए गए हैं. इनमें से 4 वार्ड महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं.

महापौर वार्ड महिला के लिए आरक्षित

रायपुर के वर्तमान महापौर ऐजाज ढेबर का वार्ड महिला के लिए आरक्षित हो गया है. ऐजाज ढेबर का मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड महिला सामान्य के लिए आरक्षित हो गया है. इसे लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि अच्छी बात है कि महिलाओं को मौका दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने आगे कहा- ‘एक बार महापौर बन गया काफी है. अब आगे देखते हैं.’

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में है कुतुब मीनार से भी ऊंचा एशिया का सबसे बड़ा ‘जैतखाम’, धार्मिक मान्यता जानकर हो जाएंगे हैरान






Exit mobile version