Vistaar NEWS

भूपेश बघेल के ठिकानों पर 14 घंटे तक चली CBI की छापेमारी, दस्तावेज लेकर निकली टीम, कल कांग्रेस पूरे राज्य में करेगी प्रदर्शन

CBI raided Bhupesh Baghel's hideouts for 14 hours

CBI ने भूपेश बघेल के ठिकानों पर की 14 घंटे तक छापेमारी

CBI Raid: महादेव सट्टा ऐप केस में बुधवार को 4 राज्यों में 60 जगहों पर CBI ने छापेमारी की. इनमें भोपाल, रायपुर, भिलाई, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली शामिल है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ठिकानों पर भी CBI ने रेड मारी. रायपुर में 12 घंटे और भिलाई में छापे की कार्रवाई 14 घंटे तक चली. जहां रायपुर के आवास से CBI एक लाल बैग लेकर निकली तो वहीं भिलाई स्थित आवास से टीम कई सारे दस्तावेज लेकर गई. जांच एजेंसी की टीम जब आवास से बाहर निकल रही थी तो कार्यकर्तओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की.

CBI की जांच खत्म होने के बाद बघेल कुछ समय के लिए घर से बाहर निकले. कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.

बघेल ने किया ट्वीट

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि CBI घर से चली गई है. प्रधानमंत्री जी का आगामी 30 तारीख को छत्तीसगढ़ में आगमन हो रहा है. इसलिए इन रेड के जरिए प्रधानमंत्री जी के भाषण का “कंटेंट” तैयार किया जा रहा है.

इन अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी की गई

CBI ने रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और चार IPS अधिकारी आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख और प्रशांत अग्रवाल के घर पर भी रेड की गई. इसके साथ ही ASP संजय ध्रुव और दो सिपाही नकुल-सहदेव के घर भी टीम ने दबिश दी. इसके अलावा प्रशांत त्रिपाठी के यहां भी सीबीआई ने छापेमारी की.

ये भी पढ़ें: रातोंरात मालामाल हुआ Chhattisgarh के किसान का बेटा, फैंटेसी क्रिकेट एप्प पर टीम बनाकर जीते 1 करोड़

गुरुवार को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

गुरुवार को कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी. हर जिले में प्रदर्शन किया जाएगा. राज्य और केंद्र सरकार का पुतला फूंका जाएगा. प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं. कांग्रेस ने पूर्व सीएम पर की गई कार्रवाई को राजनैतिक दबाव की कार्रवाई बताया है.

Exit mobile version