Raipur News: राजधानी रायपुर में बीते कुछ दिनों से क्राइम ग्राफ में इजाफा देखा गया है. बढ़ते अपराध को लेकर SSP डॉ. संतोष सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने तिल्दा-नेवरा के थाना प्रभारी को हटा दिया है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. अब सत्येंद्र श्याम तिल्दा-नेवरा के नए थाना प्रभारी होंगे.
तिल्दा-नेवरा के थाना प्रभारी को हटाया
SSP डॉ. संतोष सिंह ने तिल्दा थाना प्रभारी अविनाश सिंह को हटाते हुए लाइन अटैच कर दिया है. अब उनकी जगह सत्येंद्र श्याम तिल्दा-नेवरा के नए थाना प्रभारी होंगे. इस संबंध में SSP डॉ. संतोष सिंह की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है.
72 घंटे में 7 मर्डर
जानकारी के मुताबिक रायपुर में 72 घंटे में 7 मर्डर के मामले सामने आए हैं. इनमें अकेले दिवाली के त्योहार के दिन 24 घंटे में 3 मर्डर केस सामने आए थे. इन सभी मामलों को निपटाने में पुलिस जुटी हुई है.
कांग्रेस ने बोला हमला
रायपुर में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस ने भी सवाल उठाए हैं. रविवार को PCC चीफ दीपक बैज ने राजीव भवन में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा- ‘छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था बद्तर हो चुकी है. 3 दिनों में 7 हत्याएं हो गई हैं. राजधानी और उसके आस-पास के क्षेत्रों में अधिक हत्याएं हुई हैं, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. यूपी, बिहारी की तरह छत्तीसगढ़ कॉम्पीटशन कर रही है. पहली बार ऐसी स्थिति है कि जाति संघर्ष की शुरुआत हो रही है. जनता का भरोसा राज्य सरकार से उठ चुका है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है. जनता का सवाल है कि अपराध की घटनाएं कब रुकेंगी? अपराधी हथियार खुलेआम लेकर घूम रहे हैं.’