Vistaar NEWS

Raipur में फैला युवक का आतंक! हथौड़े से ग्रामीणों पर हमला, 7 घायल, 1 की मौत

raipur

CCTV फुटेज

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा के कोरासी गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव में नशे में धुत एक युवक ने गांव वालों पर बड़े हथौड़े से हमला कर दिया. इस हमले में कई ग्रामीण चपेट में आ गए. 7 लोग घायल हो गए और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

जानें पूरी घटना

खरोरा के ग्राम कोरासी में शुक्रवार को एक 22 साल का युवक काम से वापस अपने घर लौटा. इस दौरान नशे में होने की वजह से युवक ने अपना आपा खो दिया. आरोपी ने इसके बाद उत्पात मचाना शुरू किया. सबसे पहले युवक ने अपने घर में रखें बड़े हथौड़े जिसे घन भी कहा जाता है, उसे उठाया और इसके बाद एक-एक करके गांव वालों पर हमला करना शुरू कर दिया. घर से निकलने से पहले नशे में होने की वजह से अपने घर पर भी जमकर उत्पात मचाया.

मां और भाभी से किया झगड़ा

सनकी युवक ने अपनी मां और भाभी के साथ झगड़ा किया. अपनी भाभी का गला पकड़ लिया. आरोपी इतना आक्रमक हो गया कि उसकी मां और भाभी को अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर भागना पड़ा. इसके बाद युवक ने हथौड़े से अपने घर पर रखे सामानों का तोड़फोड़ किया और फिर गांव में आतंक मचाने निकल गया.

ये भी पढ़ें- CGPSC Scam: Rajnandgaon में CBI का बड़ा एक्शन, परीक्षा नियंत्रक रही आरती वासनिक के घर पर रेड

जब आरोपी गांव में घूम रहा था तब इतना नशे में डूबा हुआ था कि इंसान को इंसान समझ ही नहीं रहा था. गांव में जिसे जहां देखा उस पर हथौड़े से हमला करते गया. गांव में चाहे बुजुर्ग हो या महिला किसी को भी आरोपी ने नहीं बख्शा. सब पर जमकर हथौड़ा बरसाया. आरोपी के आतंक को देखते हुए गांव में लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भाग रहे थे. गांव में भगदड़ मची हुई थी.

घटना CCTV में कैद

पूरी घटना गांव में लगे CCTV में कैद हो गई है. इस हमले में कीर्ति साहू नाम की एक महिला की मौत हो गई. मृतक अपने घर के बाहर सफाई कर रही थी. इस दौरान आरोपी मृतक के पास पहुंचा और अचानक उसके सर पर हथौड़ा से वार कर दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

दो की हालत गंभीर

इस हमले में 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो लोग अभी ICU में भर्ती हैं. एक को रायपुर रेफर कर दिया गया है. आरोपी युवक का नाम डिगेंद्र साहू उर्फ डब्बू है. आरोपी कोरासी गांव स्थित धान की मंडी में मजदूरी का काम करता है.

ये भी पढ़ें- Gariaband: हाथी शावक को मां से मिलाने की थी तैयारी; उससे पहले ही तोड़ दिया दम, पोटाश बम से हुआ था घायल

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों ने ही पुलिस को बताया कि आरोपी बहुत नशा करता था. लोगों को कहना है कि आरोपी शराब, गांजा और नशीली टैबलेट का सेवन करता है. माना जा रहा है कि घटना से पहले भी आरोपी ने जमकर नशीली पदार्थ का सेवन किया था. इसके बाद वह इतना पागल हो गया कि नशे में गांव के सड़क पर हर आने-जाने वाले पर हमला कर रहा था. पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है.

लोगों में फैला आतंक

युवक ने इस कदर गांव में आतंक मचाया कि अभी भी लोग डरे-सहमे हुए हैं. गांव की महिलाओं का कहना है कि यह सब नशे के कारण हुआ है. गांव में खुलेआम नशे का सामान बिक रहा है. गांव के बच्चे-बच्चे नशीली पदार्थ का सेवन कर रहे हैं. यहां तक कि मेडिकल स्टोर पर भी नशीली टैबलेट आसानी से उपलब्ध हो रही है. महिलाओं का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी गांव में नशे का कारोबार बंद नहीं हुआ. अभी भी लगातार यहां नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. गांव में नशा बंद होना चाहिए.

Exit mobile version