Raipur South By Election: कल रायपुर के दक्षिण उपचुनाव के नतीजे आएंगे. सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हो जाएगी. इस दौरान स्ट्रांग रूम में 3 लेयर में सुरक्षा होगी. जिसमें 200 से अधिक जवान तैनात रहेंगे.
स्ट्रांग रूम में 3 लेयर की सुरक्षा, 19 राउंड में होगी काउंटिंग
इसके अलावा CRPF के साथ पुलिस के जवान भी तैनात होंगे. वहीं स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर 56 कैमरा लगाए गए हैं. मतगणना के लिए लगाए 14 टेबल के 42 कर्मचारी 19 राउंड में गिनती करेंगे. रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. इस दौरान स्ट्रांग रूम में 3 लेयर में सुरक्षा होगी जिसमें 200 से अधिक जवान तैनात रहेंगे। वहीं डाक मतपत्रों के लिए अलग से दो टेबल लगाए जाएंगे। डाक मतपत्रों की सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें- Durg News: चाकूबाजी रोकने के लिए पुलिस का नया प्लान, जानकारी देने वालों को मिलेंगे 1 हजार का ईनाम
इस बार पहले के मुकाबले 10% कम हुआ मतदान
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट जिसे जीतने का दावा दोनों ही राजनीतिक पार्टियां कर रही थी. लेकिन रायपुर दक्षिण के मतदाता इस बार उदास हीन दिखाई दिए. चुनाव में क्षेत्र के 2 लाख 73 हजार मतदाताओं में से 51 फीसदी मतदान के हिसाब से 1 लाख 25 हजार से ज्यादा लोग मतदान करने ही नहीं गए. दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बता दें कि 2023 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार करीब 10 प्रतिशत कम मतदान हुआ है. 2023 के विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण में 60.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं 2018 के विधानसभा चुनाव में 61.70 प्रतिशत मतदान हुआ था. विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से 25 हजार ज्यादा है. बीते कुछ सालों से पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता मतदान में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई, लेकिन ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करने में रुचि नहीं दिखाई. वहीं पुरुषों या युवाओं ने वोट देने में इसलिए रुचि नहीं दिखाई क्योंकि इस चुनाव में प्रत्याशियों के पास कोई ठोस मुद्दे नहीं थे.