Vistaar NEWS

Raipur South By Election: रायपुर दक्षिण उप चुनाव कल, कलेक्टर और SSP ने मतदान दलों को चुनाव सामग्री के साथ किया रवाना

Raipur South By Election

कलेक्टर गौरव सिंह

Raipur South By Election: रायपुर दक्षिण उप चुनाव कल होना है. रायपुर दक्षिण चुनाव करवाने के लिए आज सेजबाहर स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान दल रवाना हुए. मतदान दल को रायपुर के कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह ने माला पहनाकर रवाना किया. इस दौरान मतदान कर्मी CU, BU और VVPAT सहीत सभी दस्तावेज लेकर चुनाव संपन्न कराने रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए रवाना हुए. मतदान दलों के रवानागी के दौरान जिले के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे. कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि इस बार मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर व्यवस्था अच्छी की गई है. वही मतदान कर्मियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर

रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस लिया है. इस बार के चुनाव में 500 पुलिस बलों की तैनाती होगी. हर बूथ पर एक पुलिस जवान एक कोटवार और अन्य जवानों की तैनाती होगी. मिनिमम एक बूथ पर चार से पांच पुलिस जवान होंगे. वहीं मतदान कर्मियों के लिए भी सुरक्षा व्यवस्था कड़े रखे गए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे. रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन की क्या है तैयारी, इसे लेकर हमारे सहयोगी अनमोल तिवारी ने रायपुर के एसपी संतोष सिंह से बातचीत की है.

ये भी पढ़ें- CG News: रायपुर के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले में अब तक 6 स्टूडेंट्स सस्पेंड, पैरेंट्स को भी भेजा नोटिस

रायपुर दक्षिण उपचुनाव कल

बता दें कि 13 नवंबर को होने वाले रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 2 लाख 71 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 1 लाख 33 हजार 800 पुरुष और 1 लाख 37 हजार 317 महिला मतदाता हैं. वहीं 52 तृतीय लिंग मतदाता हैं. इन सभी के लिए क्षेत्र को 42 सेक्टरों में विभाजित कर 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होने वाले मतदान के लिए 1064 मतदान कर्मी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं. वहीं सुरक्षा के लिए 1532 पुलिस कर्मचारी-5 कंपनियां कमान संभालेंगी.

Exit mobile version