Raipur South By Poll Result: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 46167 हजार वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है. इस ऐतिहासिक जीत पर CM विष्णु देव साय ने कहा कि इस जीत के लिए दक्षिण विधानसभा की जनता, क्षेत्र के कार्यकर्ता और पार्टी के सभी पदाधिकारियों को बधाई देता हूं, इनकी वजह से ही जीत मिली है.
जनता ने सरकार के 10 महीने के काम पर लगाई मुहर – CM विष्णु देव साय
सीएम साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता ने बीजेपी, मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है. वहीं महाराष्ट्र की जीत को लेकर कहा कि यह जीत मोदी की गारंटी की जीत है. पिछले सरकार में महाराष्ट्र में विकास कार्य हुआ, इस पर जनता ने मुहर लगाई है. मतदाताओं को बहुत-बहुत बधाई. कांग्रेस पर निशासा साधते हुए सीमए साय ने कहा, कांग्रेस में कुछ लोग ऐसे हैं, चाहे वह राहुल गांधी हो, चाहे भूपेश बघेल हो, ये लोग जहां भी जाएंगे वहां कांग्रेस का बंटाधार होना तय है.
ये भी पढ़ें- Raipur South By Poll Result: हार के बाद सामने आए आकाश शर्मा, बोले- लगता है जनता ने चेहरा देखकर वोट नहीं किया
बता दें कि रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने रिकॉर्ड 46167 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को हराया है. सीएम विष्णुदेव साय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने लगातार मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम किया है. सरकार ने 10 महीने में जो काम किया है उस पर जनता ने मुहर लगाया है. पुनः इस जीत के लिए मोदी को बधाई प्रेषित करता हूं.
सुनील सोनी ने 46167 वोटों से दर्ज की जीत
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी के सुनील सोनी ने बम्पर जीत दर्ज की है, वोटों की गिनती शुरू होते ही, शुरुआती रुझानों में सुनील सोनी आगे चल रहे थे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को हराया है. सुनील सोनी को बैजनाथपारा, संजय नगर, जैसे मुस्लिम इलाकें में बढ़त मिली. वहीं आकाश शर्मा के घर के इलाके ब्राह्मणपारा में भी सुनील सोनी लीड पर रहे.
बता दें कि सुनील सोनी सांसद बृजमोहन अग्रवाल के करीबी हैं. वह रायपुर दक्षिण सीट की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय रहते आए हैं. साथ ही वह RDA यानि रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. सोनी रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर चुनाव के दौरान बृजमोहन अग्रवाल के लिए प्रचार-प्रसार का मोर्चा भी संभाल चुके हैं.