Raipur South Bypolls Result: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में का परिणाम आ गया है. इसमें बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी 46167 हजार वोटों से जीते है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को हराया है. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई, और शुरुआती रुझानों से ही सुनील सोनी आगे चल रहे थे.
सुनील सोनी ने जीता रायपुर दक्षिण का रण
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी के सुनील सोनी ने बम्पर जीत दर्ज की है, वोटों की गिनती शुरू होते ही, शुरुआती रुझानों में सुनील सोनी आगे चल रहे थे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को हराया है. सुनील सोनी को बैजनाथपारा, संजय नगर, जैसे मुस्लिम इलाकें में बढ़त मिली. वहीं आकाश शर्मा के घर के इलाके ब्राह्मणपारा में भी सुनील सोनी लीड पर रहे.
बता दें कि सुनील सोनी सांसद बृजमोहन अग्रवाल के करीबी हैं. वह रायपुर दक्षिण सीट की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय रहते आए हैं. साथ ही वह RDA यानि रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. सोनी रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर चुनाव के दौरान बृजमोहन अग्रवाल के लिए प्रचार-प्रसार का मोर्चा भी संभाल चुके हैं.
आकाश शर्मा ने मानी अपनी हार
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने अपनी हार स्वीकार कर लिया है, उन्होंने चुनाव हारने के बाद कहा कि हार हुई है स्वीकार करते हैं. चूक इसकी समीक्षा करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि लगता है जनता ने इस बार चेहरा देखकर वोट नहीं किया है.
रायपुर दक्षिण में सिर्फ 50% हुआ था मतदान
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट जिसे जीतने का दावा दोनों ही राजनीतिक पार्टियां कर रही थी. लेकिन रायपुर दक्षिण के मतदाता इस बार उदास हीन दिखाई दिए. चुनाव में क्षेत्र के 2 लाख 73 हजार मतदाताओं में से 51 फीसदी मतदान के हिसाब से 1 लाख 25 हजार से ज्यादा लोग मतदान करने ही नहीं गए. दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बता दें कि 2023 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार करीब 10 प्रतिशत कम मतदान हुआ है. 2023 के विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण में 60.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं 2018 के विधानसभा चुनाव में 61.70 प्रतिशत मतदान हुआ था. विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से 25 हजार ज्यादा है. बीते कुछ सालों से पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता मतदान में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई, लेकिन ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करने में रुचि नहीं दिखाई. वहीं पुरुषों या युवाओं ने वोट देने में इसलिए रुचि नहीं दिखाई क्योंकि इस चुनाव में प्रत्याशियों के पास कोई ठोस मुद्दे नहीं थे.
BJP का गढ़ रही रायपुर दक्षिण सीट
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट BJP का गढ़ मानी जाती है. रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल लगातार आठ बार इस सीट से विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. वहीं, साल 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट का इतिहास
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट साल 2008 में परिसीमन के दौरान अस्तित्व में आई थी. इससे पहले 2008 तक रायपुर में सिर्फ दो विधानसभा सीट होती थी. इनमें रायपुर टाउन और रायपुर ग्रामीण शामिल थी. साल 2008 में रायपुर ग्रामीण, रायपुर सिटी वेस्ट, रायपुर सिटी नॉर्थ और रायपुर सिटी साउथ चार विधानसभा सीट बनी. साल 2008 चुनाव में इस सीट पर BJP ने जीत हासिल की. इसके बाद 2013, 2018 और 2023 में भी ये सीट BJP के ही खाते में रही.