Vistaar NEWS

Raipur: मोबाइल देखने में Busy थी पत्नी, नाराज पति ने छत की बालकनी से फेंका, हालत गंभीर

Raipur News

आरोपी पति

Raipur: आज कल मोबाइल की वजह से कई जाने जा रही है, और इसी तरह का एक मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर में पत्नी के मोबाइल देखने से नाराज पति ने अपनी पत्नी को दूसरी मंजिल से फेंक दिया.

पति ने पत्नी को दूसरी मंजिल से फेंका

दरअसल पूरा मामला गुढियारी थाना के विकास नगर का है, सोमवार को दोपहर 2 बजे पति सुनील जनबन्धु ने शराब के नशे में अपनी बेटी को किसी बात को लेकर पिटाई कर रहा था. बच्ची को मारते देखा पड़ोस की महिला ने बच्ची को अपने साथ उसके घर के अंदर ले गई. उसे 5 –10 मिनट बाद पत्नी सपना काम से वापस लौटी. बच्ची रोते रोते सपना के पास आई . पत्नी सपना ने बेटी को शांत कराया, लेकिन पति ने बच्ची की बहुत पिटाई कर दी थी. बच्ची जैसे तैसे शांत हुई तब सपना अपनी बेटी को लेकर घर के अंदर गई.. जहां पति सुनील बैठा हुआ था. सपना ने सुनील से कहा कि आपने बच्ची की पिटाई क्यों की ? और इसी बात पर पति जनबन्धु जोर-जोर से चिल्ला कर मरने लगा. विवाद घर के सामने मौजूद बालकनी तक पहुंचा. इस दौरान पत्नी सपना ने पति से कहा कि क्या मुझे अब मार ही डालोगे… तब जनबन्धु ने कहा हां तुझे जान से मार दूंगा… और उसके बाद छत से नीचे धकेल दिया.

ये भी पढ़ें- CG News: बलरामपुर, जशपुर के नहीं बदले जाएंगे BJP जिलाध्यक्ष, सरगुजा संभाग के जिलों में इन नेताओं का नाम आ रहा सामने

पत्नी का गंभीर हालत में इलाज जारी

बता दें कि दो मंजिला मकान से गिरी पत्नी सपना को गंभीर हालत में डीकेएस अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस मामले में हत्या का प्रयास की धाराओं को जोड़ते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है.

Exit mobile version