Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग उनकी पत्नी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. उसके नाम की पोस्ट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. लेकिन इस वायरल नाम के साथ सोशल मीडिया में जो तस्वीरें चल रही हैं, वह अतुल की पत्नी की नहीं बल्कि रायपुर में रहने वाली निकिता सिंघानिया की है.
रायपुर की निकिता सिंघानिया का फोटो वायरल
इस पूरे मामले में इस वायरल नाम के साथ सोशल मीडिया में जो तस्वीरें चल रही हैं, वह अतुल की पत्नी की नहीं बल्कि रायपुर में रहने वाली निकिता सिंघानिया की है. जौनपुर की निकिता की फोटो के बजाए लोग सोशल मीडिया पर रायपुर की निकिता की फोटो वायरल कर रहे हैं. उसे ही अतुल की मौत का जिम्मेदार बताया जा रहा है.
परिजन हुए परेशान
निकिता का फोटो वायरल होता देख उनके परिजन काफी परेशान हैं। इसे लेकर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की है. उनका कहना है कि इस तरह से बिना किसी जानकारी के फोटो वायरल करना सही नहीं है. लगातार रिश्तेदारों के फोन आ रहे हैं.
9 दिसंबर को अतुल सुभाष की थी आत्महत्या
9 दिसंबर को बेंगलुरु के अतुल सुभाष ने घर पर आत्महत्या कर ली. खुदकुशी से पहले अतुल ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला था. अतुल ने जौनपुर की जज रीता कौशिक पर भी गंभीर आरोप लगाए. अपने लेटर में लिखा, जज ने मामले को रफा-दफा करने के नाम पर 5 लाख मांगे थे. अतुल के भाई बिकास कुमार ने मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत की है.
अतुल सुभाष का वीडियो हुआ वायरल
अपने वीडियो में अतुल ने बताया कि अभी तक 120 तक कोर्ट के डेट्स लग चुके हैं और 40 बार खुद अतुल बेंगलोर से जौनपुर जा चुके थे. इसके अलावा उनके माता-पिता और भाई को भी कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि अधिकतर डेट्स पर कोर्ट में कुछ नहीं होता है. कभी जज नहीं होता है, तो कभी हड़ताल की बात कही जाती है. सुनवाई के दौरान किसी भी पक्ष का वकील अगले डेट की डिमांड कर सकता है. अतुल को साल में सिर्फ 23 छुट्टियां मिलती थीं और वह इस सिस्टम से थक चुके थे.