Raipur: सोशल मीडिया में दोस्ती करना रायपुर की असिस्टेंट प्रोफेसर को महंगा पड़ गया. कांकेर निवासी आरोपी रेंजर ने पहले असिस्टेंट प्रोफेसर को अपने प्यार के जाल में फंसाया, फिर एक होटल में बुलाकर संबंध बनाया. इतना ही नहीं युवती जब गर्भवती हुई तो आरोपी ने शादी करने से मना कर उसका गर्भपात करा दिया. इस बात से दुखी पीड़िता ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई है.
शादी का झांसा देकर असिस्टेंट प्रोफेसर से दुष्कर्म
रायपुर निवासी महिला असिस्टेंट प्रोफेसर की एक साल पहले रेंजर के पद पर तैनात नरहरपुर, कांकेर निवासी विजयंत तिवारी से सोशल मीडिया में मुलाकात हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी. आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर पीड़िता से मिलने के लिए रायपुर पहुंचा. यहां पर वीआईपी रोड़ स्थित एक होटल में युवती को मिलने के लिए बुलाया. युवती के आने पर उसे अपनी चिकनी- चुपड़ी बातों में उलझाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. युवती जब गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया. इसके बाद शादी करने से मना करते हुए पीड़िता से दूरी भी बना. इस बात से आहत पीड़िता ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत पर नरहरपुर कांकेर निवासी रेंजर को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bhilai News: बेजुबान डॉग को कार से रौंदने वाला बैंक मैनेजर गिरफ्तार, XUV कार भी हुई जब्त
यह घटना छत्तीसगढ़ दुष्कर्म की दूसरी बड़ी घटना है इससे पहले जनकपुर में एक बच्ची के साथ शिक्षकों और फॉरेस्ट रेंजर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था उसके बाद राजधानी रायपुर की मैं घटना हुई है. हालांकि दोनों प्रकरणों में पुलिस ने त्वरित रूप से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन अब इसके साथ जागरूकता फैलाने की भी जरूर दिखाई दे रही है..