Vistaar NEWS

Chhattisgarh: रायपुर में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, शामिल हुए CM विष्णुदेव साय

Chhattisgarh News

सीएम विष्णुदेव साय

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज रविवार को धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित रथ यात्रा में शामिल हुए. जगन्नाथ मंदिर में विशेष रस्म के साथ रथ यात्रा निकाली गई. रथ यात्रा शुरू करने से पहले भगवान की प्रतिमा को रथ तक लाया गया और रास्ते को सोने के झाड़ से साफ भी किया गया. इस रस्म को छेरापहरा रस्म कहा जाता है.

इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी प्रदेशवासियों को रथयात्रा की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पर्व ओडिशा के लिए जितना बड़ा उत्सव है, उतना ही बड़ा उत्सव छत्तीसगढ़ के लिए भी है. महाप्रभु जगन्नाथ जितने ओडिशा के लोगों को प्रिय हैं. उतने ही छत्तीसगढ़ के लोगों को भी प्रिय हैं. उनकी जितनी कृपा ओडिशा पर रही है. उतनी ही कृपा छत्तीसगढ़ पर भी रही है.

ये भी पढ़ें- CG News: शराब का कई पीढ़ियों से दंश झेल रहे मझवार समाज ने लिया बड़ा फैसला, शराब पर लगाया बैन

किसानों के रक्षक हैं भगवान जगन्नाथ- सीएम

कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम साय ने कहा कि भगवान जगन्नाथ किसानों के रक्षक हैं. उन्हीं की कृपा से बारिश होती है. उन्हीं की कृपा से धान की बालियों में दूध भरता है. उन्हीं की कृपा से किसानों के घर समृद्धि आती है. मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि इस साल भी छत्तीसगढ़ में भरपूर फसल हो. उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा से मेरी प्रार्थना है कि वे हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और हमें शांति, समृद्धि और खुशहाली की ओर अग्रसर करें.

राजधानी रायपुर के गायत्री मंदिर में पुरी के जगन्नाथ रथ यात्रा की तर्ज पर पुरानी परंपरा निभाई जाती है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छेरापहरा की रस्म पूरी कर सोने की झाड़ू से बुहारी लगाकर रथ यात्रा की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने प्रभु जगन्नाथ की प्रतिमा को रथ तक लेकर गए.

छत्तीसगढ़ में भी रथ यात्रा का प्रभाव

बता दें कि रथ यात्रा के लिए भारत में ओडिशा राज्य को जाना जाता है. ओडिशा का पड़ोसी राज्य होने के नाते छत्तीसगढ़ में भी इसका काफी बड़ा प्रभाव है. आज निकाली गई रथयात्रा में प्रभु जगन्नाथ, भैया बलदाऊ और बहन सुभद्रा की खास अंदाज में पूजा-अर्चना की गई. जगन्नाथ मंदिर के पुजारी के अनुसार उत्कल संस्कृति और दक्षिण कोसल की संस्कृति के बीच की यह एक अटूट साझेदारी है.

Exit mobile version