Vistaar NEWS

Chhattisgarh: 33 जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए आरक्षण प्रक्रिया खत्म; 16 ST, 4 SC और 17 महिलाओं के लिए रिजर्व

chhattisgarh_jila_panchayat

रायपुर जिला पंचायत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के साथ सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारी कर रही है. इसके लिए नगरीय निकायों के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. शनिवार को 33 जिला पंचायत के अध्यक्षों के लिए आरक्षण प्रकिया पूरी की गई. प्रदेश की 16 जिला पंचायत अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित की गई हैं. इसके अलावा 4 अनुसूचित जाति (SC) और 13 जिला पंचायत अनारक्षित हैं. वहीं, एक भी पंचायत ऐसी नहीं है जो OBC के लिए रिजर्व की गई हो.

जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी

राज्य सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव एक साथ करवाने का फैसला लिया है. इन चुनावों के लिए लगातार आरक्षण की प्रक्रिया जारी है. इसी के तहत शनिवार को सुबह 11 बजे से रायपुर में 33 जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हुई.

आरक्षण एक नजर में-

16 जिला पंचायत अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित

इन 16 जिला पंचायतों में से 8 जिला पंचायत अनुसूचित जनजाति (महिला) के लिए आरक्षित हैं, जबकि 8 जिला पंचायत अनुसूचित जनजाति ( मुक्त) के लिए आरक्षित की गई हैं.

कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कोरबा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला पंचायत अनुसूचित जनजाति ( मुक्त) के लिए आरक्षित की गई हैं.

सूरजपुर, कांकेर, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला पंचायत अनुसूचित जनजाति (महिला) के लिए आरक्षित की गई हैं.

ये भी पढ़ें- CM साय ‘राम’, भूपेश बघेल ‘रावण’ और TS बाबा को बताया ‘विभिषण’, छत्तीसगढ़ में मचा घमासान, Video

4 जिला पंचायत अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित

चार जिला पंचायत अनुसूचित जाति (SC) के लिए रिजर्व की गई हैं. इसमें दो जिला पंचायत बिलासपुर और गरियाबंद अनुसूचित जाति (मुक्त) हैं. इसके अलावा दो जिला पंचायात जांजगीर-चांपा और दुर्ग को अनुसूचित जाति (महिला) के लिए आरक्षित किया गया है.

13 जिला पंचायत अनारक्षित

13 जिला पंचायत को अनारक्षित रखा गया है. इनमें से 7 जिला पंचायत अनरक्षित (महिला) हैं, जबकि 6 जिला पंचायत अनारक्षित हैं.

रायगढ़, सक्ती, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, और बलौदाबाजार भाटापारा को अनरक्षित (महिला) के लिए आरक्षित किया गया है.

मुंगेली, सारंगढ़ बिलाईगढ़, कबीरधाम, रायपुर, महासमुंद और धमतरी जिला पंचायत को अनारक्षित रखा गया है.

ये भी पढ़ें- Durg: रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के AC कोच में लगी आग, काबू पाने में जुटा फायर ब्रिगेड

17 जिला पंचायत महिलाओं के लिए आरक्षित

प्रदेश के 33 जिला पंचायतों में से 17 जिला पंचायतों को महिला अध्यक्ष के लिए आरक्षित कर दिया गया है.

OBC वर्ग के लिए कोई आरक्षण नहीं

33 जिला पंचायतों में से एक भी जिला पंचायत OBC वर्ग के लिए आरक्षित नहीं की गई है.

Exit mobile version