Vistaar NEWS

Chhattisgarh के 5 दिवसीय दौरे पर RSS चीफ मोहन भागवत, आज पर्यावरण से जुड़े लोगों से की चर्चा

Chhattisgarh News

संघ प्रमुख मोहन भागवत

Chhattisgarh: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत इन दिनों छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. 29 दिसंबर को उन्होंने पर्यावरण संवर्धन से जुड़े कार्यों पर कार्यकर्ताओं व अधिकारियों का मार्गदर्शन किया. विश्व भारत की ओर देख रहा है.

मोहन भागवत ने पर्यावरण से जुड़े लोगों से की चर्चा

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति, लोक व्यवहार व यहां की जीवनशैली हज़ारों वर्ष से पर्यावरण अनुकूल रही है. हमारे यहाँ प्रकृति एवं मनुष्य एक दूसरे के पूरक है. हम सह अस्तित्व पर विश्वास करते है. सर्वे भवन्तु सुखिनः का मंत्र इस इसी ध्येय की फलश्रुति है.. इस अवसर पर पूजनीय सरसंघचालक ने कहा, भारत में त्योहार, उत्सव व यहाँ का आध्यात्मिक अधिष्ठान प्रकृति के साथ ही व्यक्त होता है.. उन्होंने कहा, संघ कुछ नहीं करता किन्तु संघ के स्वयंसेवक हर वह कार्य करते हैँ जिसकी समाज में आवश्यकता होती है, पर्यावरण का संरक्षण एवं उसके संवर्धन हेतु हम सभी को आगे आना होगा. इसके लिए सर्वप्रथम हमें स्वयं से प्रारंभ करना होगा. उत्पादन से लेकर उसके वितरण व उपभोग के समय हमें प्रकृति एवं मातृभूमि का ध्यान आना चाहिए.. आज जब पूरी दुनिया जलवायु संकट से जूझ रही है तब भारत की ओर विश्व देख रहा है, क्योंकि भारत ने अपने प्रकृति अनुकूल व्यवहार व परंपराओं से यह प्रमाणिकता अर्जित की है.

ये भी पढ़ें- प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, Chhattisgarh का ‘मदकू द्वीप’, जहां मंडूक ऋषि ने की थी मंडूकोपनिषद की रचना

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति विशेष रूप से सक्रिय है. संघ पर्यावरण संरक्षण को जन-जन तक ले जाने के लिए एक गतिविधि के रूप में उसकी पूरी रचना खड़ी की है.

Exit mobile version