Vistaar NEWS

वंदे भारत ट्रेन से Chhattisgarh पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पांच दिनों तक लगातार करेंगे बैठक

chhattisgarh

रायपुर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत

Chhattisgarh: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को 5 दिनों के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. वह शुक्रवार की शाम वंदे भारत ट्रेन से रायपुर स्टेशन पहुंचे. वह 27 से 31 दिसंबर तक रायपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान RSS प्रमुख मोहन भागवत लगातार RSS की टोलियों की बैठक लेंगे.

पांच दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत

RSS सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय दौरे के दौरान अलग-अलग सत्र में कार्यकताओं औक वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ संगठन के मामलों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान प्रमुख पदाधिकारियों के यहां भोजन करेंगे. साथ ही साथ शाखा में भी शामिल होंगे.

संगठनात्मक प्रवास

RSS प्रमुख मोहन भागवत का यह संगठनात्मक प्रवास है. इस दौरान वह अलग-अलग सत्र में कार्यकताओं और अधिकारियों के साथ संगठन के दृढीकरण पर चर्चा करेंगे. 1925 में स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2025-26 में अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है. ऐसे में मोहन भागवत लगातार देश के अलग-अलग प्रांतों में प्रवास के लिए पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh निकाय और पंचायत चुनाव में होगा बड़ा बदलाव, बैलेट पेपर को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी जानकारी

विभिन्न सत्र में लेंगे बैठक

RSS प्रमुख मोहन भागवत अपने प्रवास के दौरान विषय आधारित विभिन्न बैठकों में संगठनात्मक कार्यों की चर्चा करेंगे. इन बैठकों में कार्य विस्तार के साथ कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों के गुणात्मक विकास पर विशेष रूप से चर्चा होगी. वह पंच परिवर्तन स्व का बोध, सामाजिक समरसता कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण अनुकूल विकास व नागरिक कर्तव्य पर चर्चा करेंगे.

‘अंग्रेजों ने देश के इतिहास को विकृत किया’

रायपुर दौरे पहले गुरुवार को नागपुर में मोहन भागवत ने कहा- ‘भारत के ब्रिटिश शासकों ने यह संदेश फैलाने के लिए देश के इतिहास को विकृत किया कि स्थानीय आबादी खुद पर शासन करने के लिए अयोग्य है. 1857 में भारत के ब्रिटिश शासकों को एहसास हुआ कि असंख्य जातियों, संप्रदायों, भाषाओं, भौगोलिक असमानताओं और भारतीयों के आपस में लड़ने के बावजूद वे तब तक एकजुट रहेंगे जब तक कि वे विदेशी आक्रमणकारियों को देश से बाहर नहीं निकाल देते.’

Exit mobile version