Vistaar NEWS

Sadhram Murder case: NIA करेगी कवर्धा में साधराम हत्याकांड की जांच, आतंकी कनेक्शन का शक, पुलिस का दावा- ‘आरोपियों के पास से मिले सबूत’

Sadhram Murder case: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के लालपुर गांव में गौ सेवक साधराम यादव की हत्या मामले में अब एनआईए जांच करेगी. इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा कर दी है. बुधवार को साधराम के परिजनों से सीएम विष्णु देव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा ने मुलाकात करने के बाद ये फैसला लिया है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पिछले दिनों साधराम यादव की निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी गई थी. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. साधराम के परिजन आज न्याय मांगने के लिए आए थे. प्रकरण में दोषियों की गिरफ्तारी हो गई है. साधराम जी के परिजनों की मांग है कि घटना की उच्च स्तरीय जांच हो और कड़ी से कड़ी सजा दोषियों को मिले. हम इस घटना की जांच को एनआईए को सौपेंगे, ताकि घटना की सूक्ष्मतापूर्वक जांच हो सके. इस घटना के आरोपियों ने राजस्थान में हुए हत्याकांड की तरह अंजाम दिया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बीते 20 जनवरी को कवर्धा में लालपुर गांव के नर्सरी के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिली था. मृतक का नाम साधराम यादव था, जिसकी उम्र 50 थी. साधराम यादव, गौशाला में चरवाहा का काम करता था. हत्याकांड मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक नाबालिग भी है.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: अस्पताल में बच्चा बदलने की आशंका, 20 साल बाद शक्ल मिलने पर उठी डीएनए टेस्ट की मांग, जानें पूरा मामला

हत्या के दो मुख्य आरोपी के खिलाफ सेक्शन 16 (UAPA) टेररिस्ट एक्ट के तहत मामला भी दर्ज है. पुलिस का दावा है कि इन आरोपियों के पास से मिले सबूत में इनका कनेक्शन आतंकियों से हो सकता है. ये हत्या के कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर भी गए थे.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 25 मई 2013 को कांग्रेस नेताओं के ऊपर नक्सलियों ने हमला कर दिया था. इस घटना में 32 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. हमले में जान गवाने वाले ज्यादातर लोग कांग्रेस के शीर्ष नेता थे. इस मामले की भी जांच एनआईए के द्वारा की जा रहा है, अब दूसरा मामला कवर्धा के साधराम का है जिसकी जांच एनआईए करेगी.

Exit mobile version