CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र 2024 के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रश्नकाल में सबसे पहले विधायक धरमलाल कौशिक जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही की शिकायतों पर प्रश्न पूछा. जिसका जवाब लोकनिर्माण विभाग के मंत्री और डिप्टी सीएम और उपमुख्यमंत्री अरुण साव दे रहे हैं.
प्रश्नकाल में उठा जल जीवन मिशन में अनियमितता का मुद्दा
प्रश्नकाल में भाजपा विधायम धरमलाल कौशिक ने जल जीवन मिशन में अनियमितता का मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा कि अनियमितता करने वाले ठेकेदारों को जो नोटिस जारी किए गए उनकी क्या शिकायतें थी. कब-कब शिकायतें हुई है. जनप्रतिनिधियों ने जो जो शिकायतें की गई उस पर कार्रवाई तो हुई लेकिन शिकायत पाए जाने के बाद भी उनका टेंडर बस निरस्त क्यो किया गया?
FIR भी करेंगे और कार्रवाई होगी – अरुण साव
मंत्री अरुण साव ने जवाब में कहा कि जो-जो शिकायत मिली उस पर कार्रवाई हुई है, ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट भी किया गया है. 700 से ज्यादा शिकायतें मिली थी. जिसपर धरमलाल कौशिक ने कहा फर्जी अनुभव की शिकायत पर 100 करोड़ से ज्यादा की गड़बड़ी में क्या ED से जांच कराएंगे? जिस पर अरुण साव ने जवाब में कहा कि जांच हो रही है उसके आधार पर कार्रवाई होगी. जरूरत हुई तो FIR भी करेंगे, कठोर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें- Weather News: MP में कड़ाके की ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड; आज 24 जिलों में अलर्ट, छत्तीसगढ़ में चलेगी शीतलहर
अरुण साव ने रायपुर स्मार्ट सिटी के कार्यों पर दी जानकारी
प्रश्नकाल में भाजपा विधायक ने रायपुर स्मार्ट सिटी में अलग-अलग विकास कार्यों में हुए खर्च की जानकारी मांगी. कितने काम हुए, स्मार्ट सिटी में कितने काम बाकी, काम मे देरी करने वालो के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी? इस पर मंत्री अरुण साव ने जवाब में कहा कि 2020 से 2024 तक 230 काम स्वीकृत हुए थे. जिनमें से 204 काम पूरे हो चुके है. 18 काम प्रगतिरत है. 5 कामों को निरस्त किया गया है. 24 घंटे बिजली आपूर्ति का काम रायपुर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत नही हो रहा है. जल आपूर्ति के लिए 150 करोड़ से ज्यादा की राशी स्वीकृत हुई है. जिसमे 109 करोड़ रुपए से लगभग 90 प्रतिशत काम हो चुका है.