Vistaar NEWS

Chhattisgarh विधानसभा सत्र में पेश हुआ साय सरकार का दूसरा अनुपूरक बजट, जानें किसे क्या मिला

chhattisgarh news

वित्त मंत्री ओपी चौधरी

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र 2024 के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है, वहीं आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अनुपूरक बजट पेश किया है. इसमें लखपति दीदी के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया.

805 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश

आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 805 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने बताया कि भारत सरकार से स्टेट के लिए हमने मांग की हैं, हमने 200 करोड़ रुपए नगरी प्रशासन के लिए, मुख्यमंत्री समग्र के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. चित्रोत्पला मैजिक पहली फिल्म सिटी नया रायपुर में बनने जा रही है, उसके विकास के लिए स्पेशल पैकेज भारत सरकार से स्वीकृत हुआ है, जो हमारे जनजाति क्षेत्र दूरस्थ अंचल में हस्तक्षेप जैसी चीजों के लिए एक साथ प्रमोट करने के लिए यह नीतिबद्ध भी है.

ये भी पढ़ें- Surajpur: गरीबों को मिलने वाले सरकारी चावल पर डाका, दुकानदारों ने किया 15 करोड़ से ज्यादा का घोटाला!

प्रधानमंत्री जन मन योजना, नक्सली को खत्म करने के लिए नियद नेल्लानार नई योजना को बहुल्य आदिवासी क्षेत्र में संचालित करने के लिए साथ ही नारायणपुर में आईटीआई के लिए भी और बस्तर ओलंपिक के लिए भी हमने पैसे की मांग की है.

लखपति दीदी के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान

महिलाओं के लिए हमारी सरकार समर्पित है इसलिए पूरे देश में सर्वाधिक माता बहनों को लाभान्वित करने के लिए महतारी वंदन योजना से 70 लाख महिलाओं को लाभान्वित कर रही है इस तरह से इस तरह की योजना से और उनको ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए हमारी सरकार योजनाबद्ध है और आगे काम करेगी. इस अनुपूरक बजट में राजस्व के लिए, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लखपति दीदी के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें- CG विधानसभा: सरहदी गांवों में बिना टेंडर बना पुल, लखमा और भूपेश ने उठाए सवाल, हुआ हंगामा

7 हजार 329 करोड़ का था पहला अनुपूरक बजट

इसके पहले साय सरकार का पहला अनुपूरक बजट 7 हजार 329 करोड़ का था. जिसमें महिलाओं, मीसाबंदियों, नक्सलवाद से सुरक्षा-विकास के लिए करोड़ों का प्रावधान किया गया था.

महिलाओं के लिए पहले अनुपूरक बजट में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजना महतारी वंदन के लिए अनुपूरक में प्रावधान किया गया था. इसके तहत 4 हजार 900 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान किया गया था.

मीसाबंदियों के लिए राज्य के लोकतंत्र सेनानियों (मीसाबंदियों) को लोकनायक जयप्रकाश नारायण सम्मान निधि योजना के तहत 42 करोड़ का आकस्मिकता निधि अग्रिम स्वीकृत करते हुए भुगतान किया गया है. अग्रिम की प्रतिपूर्ति हेतु प्रथम अनुपूरक में 42 करोड़ का प्रावधान किया गया था.

नक्सलवाद से सुरक्षा-विकास वित्त मंत्री ने बताया कि राज्य के बस्तर क्षेत्र में वामपंथ उग्रवाद से अधिक प्रभावित 5 जिलों- दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर एवं कांकेर के गांवों में नियद नेल्लानार योजना (आपका अच्छा गांव योजना) के तहत 53 CRPF कैंप बनाने की बात कही थी.

Exit mobile version