Shahrukh Death Threat: सुपर स्टार शाहरुख खान को धमकी मिलने के मामले में नए खुलासे हुए है, पुलिस जांच में बात सामने आई कि शाहरुख खान को धमकी मिलने के पहले वकील फैजान खान ने शाहरुख की सुरक्षा के बारे में छानबीन की थी. इसके फैजान खान ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान के बारे में जमकर जानकारी जुटाई की थी. आरोपी के पास मौजूद दूसरे मोबाइल की जांच में बांद्रा पुलिस को जानकारी मिली है.पुलिस के हाथ शाहरुख़ की सुरक्षा और बेटे आर्यन के बारे में ऑनलाइन सर्च करने की लंबी-चौड़ी हिस्ट्री लगी. फैजान खान ने ऑनलाइन जस्ट डायल पर पुलिस स्टेशन का लैंडलाइन नंबर निकाला था.
30 अक्टूबर को खरीदा था मोबाईल
आरोपी फैजान खान ने 30 अक्टूबर को शाहरुख को धमकी देने वाला फ़ोन ख़रीदा गया था. धमकी वाले फोन तक बांद्रा पुलिस जल्द पहुँच सकती है. उसकी पुलिस रिमांड 18 नवंबर को ख़त्म हुई थी. अभी आरोपी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- CG News: रायपुर में ‘‘गुड गवर्नेंस‘‘ विषय पर 2 दिवसीय सम्मेलन, देश भर के 150 प्रतिनिधि होंगे शामिल
आरोपी ने मांगी थी 50 लाख की फिरौती
बता दें कि आरोपी ने शाहरुख के सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को फोन कर धमकी थी. साथ ही 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग भी की थी. पिछले हफ्ते बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस धमकी भरे कॉल की शिकायत दर्ज की गई थी.