Shahrukh Death Threat: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने और फिरौती की मांग करने वाले फैजान खान को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया. वहीं मुलाहिजा के बाद JMFC कोर्ट में पेश किया गया. जहां जज धारिणी राणा की कोर्ट ने फैजान खान को 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया. अब मुंबई में पुलिस पूछताछ करेगी.
फैजान खान पर शाहरुख खान को धमकी देने का है आरोप
बता दें कि आरोपी ने शाहरुख के सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को फोन कर धमकी थी. साथ ही 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग भी की थी. पिछले हफ्ते बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस धमकी भरे कॉल की शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने इस पर कार्रवाई शुरू की.
रिमांड में लेकर मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ
फैजान खान ने मुंबई पुलिस को पहले ही बताया था कि वह 14 नवंबर को मुंबई आकर अपना बयान देगा, लेकिन उसे हाल ही में लगातार धमकियां मिल रही थीं, जिस कारण उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर वीडियो कॉल के माध्यम से अपना बयान दर्ज करने की अनुमति मांगी थी. वहीं मुलाहिजा के बाद JMFC कोर्ट में पेश किया गया. जहां जज धारिणी राणा की कोर्ट ने फैजान खान को 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया. उसे महाराष्ट्र भेजा जाएगा. पुलिस फैजान खान को कल बांद्रा कोर्ट में पेश करेगी फिर रिमांड पर लेगी.