Chhattisgarh News: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती राजिम कुंभ कल्प के संत समागम में भाग लेने छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. इसके अलावा वे प्रदेश में होने वाले अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ आने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिए जाने की बात की है. शंकराचार्य ने कहा कि गौ हत्या बंद हो इसके लिए वे आने वाले 10 मार्च को सुबह 10 बजे 10 मिनट के लिए भारत बंद का आह्वान किए हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से घरों से निकलकर गौ माता की सेवा करने की अपील की है.
राजिम मेला के नाम बदलने को लेकर कही ये बात
राजिम मेले का नाम बदलने को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने राज्य सरकार के बारे में कहा कि जो व्यक्ति जिस व्यवस्था में रहता है, उसी तरह से काम करता है. उन्होंने कहा कि शंकराचार्य के निर्देश पर मेले के नाम में कल्प शब्द जोड़ा गया है. इस मेले का नाम पहले राजिम कुंभ था, जिसे राजिम कुंभ कल्प किया गया. कल्प का मतलब होता कुंभ जैसा होता है.
गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दें पीएम मोदी
शंकराचार्य ने मीडिया से बातचीत के दौरान गौ हत्या के बारे में बात की और साथ ही हिन्दू की क्या पहचान होती है, यह भी बताया. उन्होंने कहा कि हिन्दू की पहली पहचान है, जिसकी गाय में भक्ति हो. दूसरा जिसका पुनर्जन्म में विश्वास हो और तीसरी जो ॐ में भक्ति रखता हो. उन्होंने गौ हत्या को लेकर कहा कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी गौ हत्या जारी है. साथ ही बताया कि जब मैं रायपुर एयरपोर्ट से बाहर निकला तो आजादी का अमृत महोत्सव लिखा हुआ था. हमें पीड़ा होती है ये देखकर कि गाय का दूध हमारे यहां अमृत है. गाय को हम मार रहे हैं और अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. वहीं अयोध्या को लेकर उन्होंने कहा कि राम के आने के बाद भी गौ हत्या होगी तो ठीक नहीं होगा. वेद के मुताबिक गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाए और गौ हत्या को प्रतिबंधित किया जाए.
सरकार के अंदर भारतीयता होना चाहिए: शंकराचार्य
शंकराचार्य ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि सरकार ऐसी होनी चाहिए की लगे भारत की सरकार है. भारत अभी भारत नहीं हुआ है. सरकार के अंदर भारतीयता होना चाहिए. जो पार्टी गौ हत्या बंद करने का संकल्प लेगी उसे वोट कीजिये. उन्होंने कहा कि गौ माता की हत्या बंद होनी चाहिए. जिस दिन चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. इसके बाद हम दो सूची जारी करेंगे जिसमें राजनीतिक दलों का नाम होगा. इसमें जो पार्टियां गौ हत्या बंद करने की शपथ ली हुई होगी, उसे हम भाई मानेंगे और जो पार्टी गौ हत्या बंद करने का ऐलान नहीं करेगी उसे हम कसाई की सूची में डालेंगे. उसके बाद कसाई की सूची को जनता को दिखाया जाएगा और कहा जाएगा कि कसाइयों को वोट मत दो, अगर वोट दोगे तो आप भी कसाई की कैटेगरी में होंगे.
भाजपा सरकार और सीएम साय को लेकर शंकराचार्य ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि शंकराचार्य ने भाजपा सरकार को लेकर कहा कि अब दोष देने का कोई मतलब नहीं है. सबका दायित्व गौ संरक्षण का है. बहुसंख्यक वर्ग चाहती है कि गाय को राष्ट्र माता कहा जाए. और इसकी घोषणा की जाए. गाय की हत्या करने वाली पार्टी को समर्थन करने वाले को हम समर्थन नहीं देंगे. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री साय को लेकर कहा कि वह पहली बार दर्शन करने आए थे. शिष्टाचार भेंट हुई है और बाकी कई मुद्दे पर ऐसे बात नहीं हुई है.