Chhattisgarh: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसको लेकर देशभर में गजब उत्साह देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर देश के कोने-कोने से राममय माहौल के वीडियो सामने आ रहे हैं. 22 जनवरी को लाखों लोगों के अयोध्या पहुंचने उम्मीद है. इसी कड़ी में एक बड़ी जानकारी भगवान राम के ननिहाल से आ रही है. राज्य में श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
दुर्ग से रवाना होगी राम भक्तों के लिए स्पेशल ट्रेन
दरअसल, छत्तीसगढ़ से राम भक्तों की एक टोली अगले महीने फरवरी में ट्रेन से अयोध्या जाने वाली है. इसके लिए राज्य सरकार ने एक तारीख तय कर ली है. इसके अनुसार 7 फरवरी को दुर्ग जिले से भक्तों का एक काफिला अयोध्या जाएगा. ये सफर राज्य सरकार की रामलला दर्शन योजना के तहत कराया जाएगा. इसमें करीब 2 हजार से अधिक लोगों को रामलला के दर्शन कराए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: साय कैबिनेट की बैठक में युवाओं के लिए बड़ा फैसला, शिक्षित बेरोज़गारों को आयु सीमा में दी गई छूट
900 किलोमीटर का होगा सफर
आपको बता दें कि राज्य की सरकार ने भी राम भक्तों की आस्था को देखते हुए 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा कर दी है. इसके साथ मुख्यमंत्री ने ये ऐलान भी किया है कि रामलला दर्शन योजना के तहत हर साल प्रदेश भर के 20 हजार लोगों को फ्री में अयोध्या में दर्शन कराया जाएगा. इसके लिए हर सप्ताह एक स्पेशल ट्रेन बुक रहेगी. पहले चरण में 55 साल से अधिक उम्र वाले यात्रियों को ये सुविधा उपलब्ध होगी.
प्राण प्रतिष्ठा के लिए छत्तीसगढ़ से 200 भक्त जाएंगे
गौरतलब है कि भगवान राम के ननिहाल से 200 लोगों को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है. इसमें 64 साधु संत हैं और 137 लोग अतिथि हैं. इनमे राज्य के प्रतिष्ठित लोगों के नाम शामिल हैं. इसमें राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर चुके पद्म भूषण, पद्मश्री,राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल हुनर से छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाले, पड़वानी गायक, लोक कलाकारों को भी न्योता भेजा गया है. लेकिन इसके सबसे खास कहानी राजिम को बिहुला दादी की है.