Vistaar NEWS

Raipur में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे लोगों को रौंदा, 2 की हुई मौत, 10 घायल

raipur

सड़क दुर्घटना

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया. जिसमें दो बच्चियों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे लोगों को रौंदा

बताया जा रहा तूफान गाड़ी में अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण ड्राइवर सड़क किनारे गाड़ी पार्क कर गाड़ी में आई तकनीकी खराबी को सुधारने का काम कर रहा था, उस दौरान गाड़ी से उतरकर कुछ सवारी सड़क किनारे बैठे थे. अचानक पीछे से आ रही ट्रक जो रफ़्तार को और तेज करते हुए सडक किनारे बैठे सभी लोगों को कुचल दिया.

ये भी पढ़ें- Bilaspur: स्मार्ट मीटर लगते ही लोगों के घरों का आया ज्यादा बिल, टीवी-कूलर भी उड़े, बड़े आंदोलन तैयारी

घटना में 2 की हुई मौत, 10 लोग घायल

इस दुर्घटना में मोनिका जिसकी उम्र 14 साल और आराध्या 12 जिसकी उम्र 12 साल है, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 10 लोग घायल है उसमे 3 लोग गंभीर घायल है. बताया जा रहा गाड़ी में 13 लोग सवार थे. मामले में सिलतरा चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है. पूरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है.

परिवार समेत लौट रहे थे घर

शीतकालीन छुट्टी में परिवार समेत यात्रा का प्लान कर जगन्नाथ पूरी से होते हुए अमरकंटक से वापस घर लौट रहे थे. उस दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ है.

Exit mobile version