Raipur: देश में कई ऐसे मामले सामने आ रहे जहां पति अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए हैं. पहले बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष, फिर दिल्ली के पुनीत खुराना, समीर मेहंदीरता और अब रायपुर में एक व्यक्ति ने जान दी है.
पत्नी से परेशान एक व्यक्ति ने लगाई फांसी
रायपुर में अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस सामने आया है. जहां एक सुपरवाइजर ने मरने से पहले अपना वीडियो बनाया. इसमें वह रोते हुए कह रहा है कि पत्नी और ससुराल वालों ने मिलकर खूब टॉर्चर किया है. मृतक के मुताबिक, पत्नी का अवैध संबंध भी है. इस वीडियो के बाद सुपरवाइजर ने दुपट्टे के सहारे पंखे पर लटककर अपनी जान दे दी है.
रीवा का रहने वाला था उदय
यह पूरा मामला रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान उदय राज मिश्रा के रूप में हुई है, जो मऊगंज, मध्यप्रदेश का निवासी था और हाल ही में दीक्षा नगर में रह रहा था. आत्महत्या से पहले मृतक ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपने सास-ससुर, साला और साली पर परेशान करने का आरोप लगाया.
उदय ने मरने के पहले बनाई वीडियो
उदय ने मरने से पहले अपना वीडियो बनाया. वीडियो में उदय राज मिश्रा ने यह भी कहा कि उसकी पत्नी के अवैध संबंधों का पता चलने पर सास-ससुर ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. मृतक उदय मिश्रा ने आत्महत्या से पहले अपने माता-पिता से माफी मांगी थी.
AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने भी किया था सुसाइड
बेंगलुरु में काम करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने अतुल ने 9 दिसंबर को खुदकुशी कर ली थी. उन्होंने लगभग डेढ़ घंटे का वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा था. अतुल ने इसमें पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना समेत कई आरोप लगाए थे अतुल और निकिता की शादी 2019 में हुई थी. लेकिन शादी के सालभर बाद से ही दोनों अलग-अलग रह रहे थे. अतुल ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी निकिता ने शुरुआत में सेटलमेंट के लिए 1 करोड़ रुपये मांगे थे. बाद में इसे बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये कर दिया था.