Vistaar NEWS

Sukma Naxali Encounter: सुकमा में 11 महिला नक्सलियों समेत 17 नक्सली ढेर, 25 लाख का इनामी वॉन्टेड जगदीश भी मारा गया

sukma_encounter

सुकमा पुलिस-नक्सली मुठभेड़

Sukma Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सुरक्षाबल ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. सुकमा और दंतेवाड़ा की सीमा पर सुरक्षाबल की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इस दौरान 29 मार्च की सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर हो गए हैं. जवानों का सर्च अभियान इलाके में जारी है.

सुकमा में मुठभेड़

सुकमा-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके गोगुंडा की पहाड़ी पर उपमपल्ली इलाके में जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. इस मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर हो गए हैं. इनमें 11 महिला नक्सली भी शामिल हैं. सभी 17 मृत नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इनमें से 7 नक्सलियों की पहचान भी हो गई है.

4 जवान घायल

बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में 17 नकस्ली ढेर हो गए हैं. इसके अलावा मुठभेड़ में DRG सुकमा के 3 और CPRF के एक जवान समेत कुल 4 कुल जवान घायल हुए हैं.

वॉन्टेड जगदीश भी ढेर

इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है. जवानों ने 25 लाख के इनामी नक्सली दरभा डिवीजन सचिव SZCM कुहड़ामी जगदीश उर्फ बुधरा को भी मार गिराया. जगदीश सुकमा जिले के एक दर्जन से अधिक गंभीर मामलों में वॉन्टेड था.

बड़ी संख्या में हथियार बरामद

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle, 303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है.

सर्च ऑपरेशन जारी

इलाके में जवान का ऑपरेशन जारी है. 1000 से अधिक जवानों ने नक्सलियों को घेरकर रखा हुआ था.

ये भी पढ़ें- 30 मार्च को PM नरेंद्र मोदी का Chhattisgarh दौरा, प्रदेश को देंगे करोड़ों की सौगात, जानिए मिनट टू मिनट प्रोग्राम

PM मोदी के दौरे से पहले बड़ा ऑपरेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले सुरक्षाबल ने बड़े ऑपरेशन में सफलता हासिल की है. इसके अलावा 4 और 5 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बस्तर दौरे पर आने वाले हैं.

2024-25 में 5 बड़े नक्सल एनकाउंटर

20-21 जनवरी 2024

गरियाबंद में 80 घंटे का ऑपरेशन, 16 नक्सली ढेर

2 अप्रैल 2024

बीजापुर के कोरचोली में मुठभेड़, 13 नक्सली ढेर

16 अप्रैल 2024

कांकेर में मुठभेड़, 29 नक्सली ढेर

4 अक्टूबर 2024

दंतेवाड़ा के थुलथुली में मुठभेड़, 38 नक्सली ढेर

16 जनवरी 2025

बीजापुर के कांकेर में मुठभेड़, 18 नक्सली ढेर


Exit mobile version