Sukma: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल बस्तर के दौरे पर आ रहे है, इसके पहले लगातार सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है, जिससे नक्सली बौखलाए हुए है और मुखबिरी के शक में एक युवक की हत्या कर दी है.
नक्सलियों ने युवक को उतारा मौत के घाट
सुकमा जिले मेंं पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने युवक को उतारा मौत के घाट दिया. बता दें कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र के कहर दुलेड़ गांव में 31 साल के मड़कम हड़मा की हत्या की गई है, नक्सलियों ने बीती रात युवक को अगवा किया फिर उसकी हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह गांव के करीब युवक का शव बरामद हुआ. इस नक्सली वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है. नक्सलियों ने गांव के करीब 123 मोबाइल भी जब्त कर लिए है.
ये भी पढ़ें- Durg: यहां कैमिकल फैक्ट्रियां खुले में बहा रही तारकोल, बोर से निकल रहा तेल, लोगों का घुट रहा दम
अमित शाह के दौरे के पहले 9 नक्सली ढेर
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में कहा था कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. वहीं 14 दिसम्बर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. उनके दौरे से पहले दो दिनों में जवानों ने 9 नक्सलियों को ढेर कर दिया.
बता दें कि 10 दिसम्बर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी टीम सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी. इन चार जिलों के डीआरजी के साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ की टीमें भी थी. पूर्वी बस्तर डिवीजन और इंद्रावती एरिया कमेटी के 30 से 40 नक्सलियों की जानकारी मिलने पर ये संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था. जिसके बाद दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में सुबह नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर कई बार मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 7 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया था.